Agnipath Scheme: हाल ही में शुरू की गई केन्द्र सरकार (central government)की योजना अग्निपथ का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ रहा है. आज भी रेलवे ने विरोध के चलते 700 ट्रेनों को कैंसिल (700 trains canceled)किया. वहीं बिहार की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. माहौल शांत होने के बाद ही बिहार की ट्रेनों का आवागमन किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कड़े फैंसले लेने पड़ रहे हैं. रेलवे के मुताबिक किसी भी यात्री का पैसा नहीं रखा जाएगा. सरकार के आदेश के मुताबिक सभी यात्रियों के पैसे पूरे वापस किये जा रहे हैं. साथ ही बुकिंग प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने किया प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन, पब्लिक को मिलेगी जाम से निजात
आपको बता दें कि शनिवार को रेलवे ने बिहार से आने जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया था. वहीं रविवार को भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा कई बार खराब मौसम या बारिश, तूफान आदि के कारण भी ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ता है या उसे डायवर्ट और रिशेड्यूल किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार से आने-जाने वाली ट्रेनों को सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक रद्द कर दिया है.
यहां करें चैक
अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको अपने सफर से पहले अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए. ताकि यह पता चल सके कि आपकी ट्रेन निरस्त या डायवर्ट तो नहीं की गई है. लिस्ट चेक करने के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पा जा सकते हैं. रेलवे की नई वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर आसानी से आप अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- बिहार की सभी ट्रेनों को किया गया कैंसिल, करोड़ों के रैवेन्यू का नुकसान
- रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिए बड़ा फैसला
- फसे यात्रियों को निकालने के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाने की भी फैसला