यमुना प्राधिकरण की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में 4528 करोड़ रुपये का बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पास हुआ है. इसमें से 1106 करोड़ रुपये विकास कार्यों, 1535 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 405 करोड़, मल्टी माडल कनेक्टिविटी के लिए 300 करोड़ खर्च किए जाएंगे. किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए दो विकल्प दिए गए हैं. इसमें एक विकल्प प्रति वर्ग मीटर धनराशि व सात प्रतिशत भूखंड व दूसरी विकल्प अधिक धनराशि प्रति वर्ग मीटर रखी गई है, लेकिन इसमें भूखंड नहीं है. चेयरमैन अरविद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : शराब के शौकीनों को सरकार का तोहफा, यहां सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल
डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष का बजट 1122 करोड़ रुपये अधिक है. पिछली बार का बजट 3406 करोड़ रुपये का था. यमुना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से आपसी सहमति पर भूमि प्रतिकर की दर कास्ट इंफ्लेशन इंडेक्स की बढ़ी दरों पर तय की गई है. किसानों को दो विकल्प दिए गए हैं. पहला 2178.20 प्रति वर्गमीटर व सात प्रतिशत आबादी भूखंड और दूसरा विकल्प 2422.36 रुपये प्रतिवर्ग मीटर का दिया है.
ई-आक्शन से होगा आवंटन
ई-आक्शन से होगा औद्योगिक आइटी व संस्थागत भूखंड का आवंटन ग्रेनो व नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर अब यमुना प्राधिकरण भी ई आक्शन के जरिये ही औद्योगिक, आइटी व संस्थागत भूखंडों का आवंटन करेगा. इससे पहले ड्रा के माध्यम से आवंटन होता था. प्राधिकरण द्वारा लाई गई औद्योगिक योजना व संस्थागत की ओपन एंडेड योजना को समाप्त कर आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है. मेडिकल डिवाइस पार्क का आवंटन 100 दिनों के भीतर करना है. इसके लिए रेक़ुएस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दिया गया है. उसे बनाने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. राया वृन्दावन बांके बिहारी मंदिर को जोड़ा जाएगा. 7 किलो मीटर रोड बन रहा है. टप्पल और बाजना में वेयरहाउस बनना था उस एरिया को डिनोटिफाइड किया गया है. फ़िल्म सिटी के लिए 30 अप्रैल तक बिड डाली जा सकेगी. 2 मई को फ़िल्म सिटी की बिड खोली जाएगी.
ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे से यमुना एक्सप्रेस को जोड़ने के लिए चार इंटरचेंज बनेगे. इन पर खर्च होगा 16 करोड़ खर्च होगा . 5 नए क्लस्टर लेदर पार्क , प्लास्टिक पार्क, ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक विकल पार्क बनाएं जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- बैठक में लिया गया फैसला, विकास में खर्च होंगे 1106 करोड़
- 1106 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए आवंटित
- चेयरमैन अरविद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक
Source : Amit Choudhary