7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों को इस माह के अंत तक एक नहीं बल्कि दो खुशखबरी मिलने वाली हैं. क्योंकि सरकार जहां डीए में बढ़ोतरी करने का मसौदा तैयार कर रही है. वहीं अगस्त के प्रथम सप्ताह में फिटमेंट फेक्टर बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है. जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर 26,000 रुपए हो जाएगी. जिसके बाद प्रति कर्मचारी की टेक ऑन सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि अभी तक सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय में इसको लेकर भी बैठकों का दौर चल रहा है...
यह भी पढ़ें : Tomato Subsidy: अब राशन की दुकानों पर बिकेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने सब्सिडी देने का किया ऐलान
अभी तक मिलती है इतनी बेसिक सैलरी
आपको बता दें कि अभी तक केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए है. जिसमें 8000 रुपए का इजाफा करने की तैयारी है. इजाफे के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 26000 रुपए हो जाएगी. यही नहीं जुलाई माह में ही कर्मचारियों के डीए में भी इजाफा होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है. जिसे बढ़ाकर 47 प्रतिशत तक किये जाने की बात चल रही है. साथ ही बढ़ा हुआ भत्ता इसी माह देने की भी चर्चा चल रही है..
सैलरी में आएगा उछाल
कर्मचारियों के फिटमेंट फेक्टर की बात करें तो अभी तक 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. यानि सीधे कर्मचारियों का मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. ये फायदा केन्द्र के लगभग 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने वाला है.
ये है कैल्कुलेटर
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा.
HIGHLIGHTS
- कर्मचारियों की सैलरी में होगा लगभग 8,000 रुपए का इजाफा
- सरकार अगस्त के पहले सप्ताह में ही दे सकती है फिटमेंट फेक्टर बढ़ाने को मंजूरी
- जुलाई के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा फिटमेंट फेक्टर को लेकर फैसला
Source : News Nation Bureau