7th Pay Commission: अब ये कर्मचारी होंगे मालामाल, अकाउंट में क्रेडिट होंगे 2 लाख रुपए

7th Pay Commission: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी (central employee) हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि केन्द्र सरकार (central government) ने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढोतरी कर दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी (central employee) हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि केन्द्र सरकार (central government) ने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढोतरी कर दी है. जिसके बाद प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी में अच्छी-खासी बढोतरी हो जाएगी. दरअसल कर्मचारी पिछले काफी दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान होना महज औपचारिकता मात्र रह गया है. आपको बता दें कि फिलहाल कर्मचारियों को 31 फीसदी का डीए मिल रहा है. इस घोषणा के बाद उनको 34 फीसदी डीए मिलेगा. जिसके बाद बेसिक सैलरी के हिसाब से हाइक (salary hike) दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Free Laptop scheme: इन छात्रों को और मिलेगा फ्री लैपटॅाप और टैबलेट, सरकार गठन का इंतजार

इन्हें मिलेगा फायदा 
आपको बदा दें कि केंद्र सरकार की ओर से डीए और डीआर में बढ़ोतरी के ऐलान के से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इसके बाद अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी. दरअसल पिछले दिनों वित्‍त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में DA और DR राहत में बढ़ोतरी पर कहा कि केंद्र सरकार लेबर मंत्रालय द्वारा जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक महंगाई दर के आधार पर DA और DR में बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि DA में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने संसद को ये भी बताया कि पिछली 2 तिमाहियों में महंगाई दर 5 फीसदी से अधिक रही है. 

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी 
सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी. अगर सरकार अगले कैबिनेट बैठक में अटके हुए डीए पर फैसला देती है तो कर्मचारियों के खाते में एक साथ करीब 2 लाख रुपये तक की राशि आ सकती है.

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission 7th Pay Commission Latest News 7th Pay Commission Latest Update Central government employees Government Employees 7th Pay Commission Good News
Advertisment
Advertisment
Advertisment