Advertisment

7th Pay Commission: 50 लाख कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगा गिफ्ट, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार ने होली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को गिफ्ट (gift to central employees)देने की योजना बना ली है.

author-image
Sunder Singh
New Update
da hike

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार ने होली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को गिफ्ट (gift to central employees)देने  की योजना बना ली है. बताया जा रहा है कि इसी माह केन्द्र सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान कर सकती है. आपको बता दें कि 28 सितंबर 2022 को ही सरकार ने कर्मचारियों का भत्ता 34 से 38 फीसदी किया था.  अब सूत्रों का दावा है कि सरकार कर्मचारियों के भत्ते में 4 फीसदी तक का इजाफा और कर सकती है.. जिसके बाद पात्र कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

4 फीसदी भत्ते में इजाफा 
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में चार प्रतिशत तक का इजाफा करने की तैयारी हो चुकी है. आपको बता दें कि प्रक्रिया के तहत वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का व्यय विभाग डीए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को तैयार करने वाली है. इससे पहले 28 सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने क​र्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. लेकिन नियमानुसार साल में 2 बार महंगाई भत्ते में बढोतरी की जाती है. जनवरी में महंगाई भत्ते में इजाफा होना था. लेकिन किसी कारणवस नहीं हो सका. अब बताया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों को होली गिफ्ट देने का प्लान कर रही है.

यह भी पढ़ें : Post Office: ये शानदार स्कीम कर देगी मालामाल, सिर्फ 1000 रुपए से खोल सकते हैं खाता

ऐसे होती है गणना 
एक्सपर्ट के मुताबिक औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (cpi) के आधार पर महंगाई भत्ते (dearness allowance) की गणना होती है. जिसके बाद कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. यह परिक्रिया साल में दो बार पूरी की जाती है. जानकारी के मुताबिक  इस सूचकांक के अनुसार, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.21 फीसदी होने की गणना की गई है. बजट के बाद  वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग डीए में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार करेगा, जिसके बाद बढ़े हुए डीए का सरकार ऐलान करेगी. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन आलाधिकारी मसौदा तैयार करके दे चुके हैं..

HIGHLIGHTS

  • सरकार होली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्ते में कर सकती है 4 फीसदी का इजाफा 
  •  इससे पहले 28 सितंबर 2022 बढ़ाया गया था कर्मचारियों का भत्ता
  • इसी माह बढ़े हुए भत्ते का ऐलान कर सकती सरकार, तैयारियां पूरी होने की खबर 

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission 7th Pay Commission Latest News 7th Pay Commission Update Dearness Allowance 4 percent Hike in Salary DA arear
Advertisment
Advertisment