7th Pay Commission 2023: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है. सूत्रों का दावा है कि जुलाई में कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है. जिसके बाद सैलरी के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) दिया जा रहा है. जिसे जुलाई 20213 में बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने की उम्मीद जताई जा रही है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)से मिली जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते को लेकर सहमति बन चुकी है. सिर्फ घोषणा होना ही शेष है.
यह भी पढ़ें : NPS: अब ops की तरह एनपीएस में भी पेंशन की गारंटी, सरकार करने जा रही है बदलाव
ये जताई जा रही उम्मीद
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते की गणना साल में दो बार की जाती है. फिलहाल देश के 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. अगले संशोधन में बढ़ाकर 45% तक किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक मार्च, अप्रैल, मई और जून 2023 से पहले के महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू का डेटा जारी के करने के बाद महंगाई दरों में वृद्धि देखने को मिली है. जिससे साफ हो गया है कि केन्द्रीय कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया जाएगा.
ऐसे की जाती है गणना
प्रति 6 माब में वित्त मंत्रालय महंगाई की गणना करता है. उसके आधार पर कैबिनेट की मीटिंग के बाद डीए में बढोतरी संभव होती है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली रूप से घटकर 6.44% हो गई, मुख्य रूप से राशन व खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़े हैं. जिससे साफ हुआ है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी तक का इजाफा होना तय है. यानि जुलाई के बाद कर्मचारियों को 42 के स्थान पर 45 फीसदी भत्ता दिया जाएगा. जिससे प्रति कर्मचारी की सैलरी में इजाफा होने के शुभ संकेत हैं.
HIGHLIGHTS
- जुलाई में हो सकता है केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा
- महंगाई भत्ता 45 फीसदी देने के लिए बनाई जा रही योजना
Source : News Nation Bureau