Advertisment

अब इन सरकारी कर्मचारियों की होगी चांदी, नव वर्ष पर मिलेगा ये तोहफा

7th Pay Commission:आप भी केन्द्रीय कर्मचारी (central employee)हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि नव वर्ष पर केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government)ने कर्मचारियों के तोहफा देने की योजना तैयार की है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
modi note  1

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission:आप भी केन्द्रीय कर्मचारी (central employee)हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि नव वर्ष पर केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government)ने कर्मचारियों के तोहफा देने की योजना तैयार की है. जानकारी के मुताबिक मुताबिक तकरीबन 48 लाख कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स योजना से सीधे लाभांन्वित होंगे. बताया जा रहा है कि 18 महिने से रुके एरियर को सरकार जनवरी 2022 में देने का मन बना रही है. साथ ही सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में भी 3 फीसदी इजाफा करने का मसौदा तैयार किया है. हालाकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन सरकार ने संकेत दे दिए हैं कि नव वर्ष पर कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सरकार फायदा पहुंचाने वाली है.

यह भी पढ़ें : राज्यकर्मियों को Yogi Sarkar का बड़ा तोहफा, सैलरी में हो जाएगा इतना इजाफा

इतना होगा फायदा 
यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो केन्द्रीय कर्मचारियों केवल एरियर का 11880 रुपए से लेकर 37554 रुपए तक मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक (7th CPC बेसिक पे-स्केल 123100 रुपये से 215900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 144200 रुपये से 218200 रुपये का भुगतान किया जाएगा. यही नहीं यदि 3 फीसदी एरियर में भी इजाफा हुआ तो सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो जाएगा. जिससे कर्मचारियों की नए साल की खुशी दोगुनी होने की पूरी संभावनाएं हैं.

सरकार ने दिए संकेत
दरअसल, लगभग 18 माह से केन्द्रीय कर्मचारी पेंडिंग एरियर को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मामला प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच गया है. जिसके चलते सरकारी कर्मचारियों को नए साल पर एरियर मिलने की उम्मीद बंध गई है. सरकार के नुमाइंदे भी इसका संकेत दे चुके हैं. यही नहीं एरियर भुगतान को लेकर भारतीय पेंशनभोगी मंच ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है. प्रधानमंत्री से बीएमएस ने अपील की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें और वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए डीए, डीआर के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दें.

3 फीसदी बढ़ेगा डीए 
साल में एकबार फिर महंगाई भत्ते (DA), डियरनेस रिलीफ (DR) में इजाफा होने की संभावना है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्माचरियों का डीए मौजूदा 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगी.हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि क्रिसमस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. इस दौरान हो सकता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए एरियर को बढ़ाया जाए.

HIGHLIGHTS

  • लाभ के दायरे में आएंगे 48 लाख कर्मचारी
  • देश के 60 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा 
  • केन्द्र की मोदी सरकार ने दिये संकेत 
Modi Government Breaking news kaam ki baat 7th Pay Commission trending news 7th Pay Commission Latest Update Central government employees Salary Hike khabar jra hatke letest news salary increment 7th Pay Commission Good News central employee matlab ki baa
Advertisment
Advertisment
Advertisment