Advertisment

7th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए गुड न्‍यूज, बकाया DA एरियर होगा ये फैसला! 

7th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने से रुके डीए एरियर (DA arear) पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि 26 जनवरी के बाद केंद्र सरकार इस मामले पर निर्णय ले सकती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
money

7th Pay Commission( Photo Credit : फाइल फोटो)

7th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने से रुके डीए एरियर (DA arear) पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि 26 जनवरी के बाद केंद्र सरकार इस मामले पर निर्णय ले सकती है. कर्मचारियों का संगठन 18 माह के बकाये डीए एरियर का एकमुश्‍त और शीघ्र ही भुगतान करने की मांग कर रहा है. नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि काउंसिल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि डीए बहाल करते समय 18 माह से बकाया डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए.

Advertisment

पेंशनरों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) व महंगाई राहत (DR) के एरियर का बकाया देने के लिए भारतीय पेंशनर्स मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. मंच ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इस मामले का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है. कोरोना महामारी के चलते वित्त मंत्रालय ने मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. इसे फिर से एक जुलाई 2021 से बहाल करने को कहा गया है.

कर्मचारियों को डेढ़ साल से एरियर का इंतजार

Advertisment

वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाला DA मूल वेतन के मौजूदा 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया जाएगा. पिछले साल अप्रैल में कोरोना की वजह से वित्त मंत्रालय ने 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगा दी थी. एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक DA की दर 17 प्रतिशत थी. 

2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा एरियर

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, जहां लेवल-1 के कर्मियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है तो वहीं लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मी के हाथ में डीए एरियर के 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये आएंगे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission Latest Update 7th Pay Commission Latest News 7th cpc DA arrears latest news a arrears latest news today 2022 7th Pay Commission DA arrears Update 7th Pay Commission Update DA Arrear
Advertisment
Advertisment