7th Pay Commission (सातवां वेतन आयोग): केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को एक बार में वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर 18 महीने के महंगाई भत्ते का एरियर 2 लाख रुपये दिया जा सकता है. हालांकि सरकार की ओर से अभी फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत का बड़ा तोहफा, करतारपुर कॉरिडोर के बदले अजमेर शरीफ तक स्पेशल ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए महंगाई भत्ते को दिए जाने के लिए मांग उठाई जा रही है. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि महंगाई भत्ते के एरियर को लेकर सरकार विचार कर सकती है और इसका हल भी जल्द ही निकाल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि सरकार से काउंसिल ने मांग रखी है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट सेक्रेटरी से इस मामले पर बात की गई है.
यह भी पढ़ें: 10 रुपये का सिक्का लेने से कोई भी इनकार नहीं कर सकता, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की जल्द सामूहिक बैठक हो सकती है. बता दें कि सामान्तया साल में 2 बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. महंगाई भत्ते में जनवरी में होने वाली बढ़ोतरी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
HIGHLIGHTS
- जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए महंगाई भत्ते को दिए जाने के लिए मांग
- एरियर को लेकर सरकार विचार कर सकती है और हल भी जल्द ही निकाल सकती है