Advertisment

7th Pay Commission: कर्मचारियों के डीए में हो गया 14% इजाफा, जानें कितना बढ़ जाएगा वेतन

7th Pay Commission Update: लंबे समय से डीए को लेकर इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर (good news)है. क्योंकि बजट (union budget)के दौरान मोदी सरकार कर्मचारियों के भत्ते में 14 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

7th Pay Commission Update: लंबे समय से डीए को लेकर इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर (good news)है. क्योंकि बजट (union budget)के दौरान मोदी सरकार कर्मचारियों के भत्ते में 14 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. जिससे कर्मचारियों की सैलरी (employees' salary)में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि पहले महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की बात चल रही थी, लेकिन सरकार ने महंगाई भत्ते को पूरा 14 प्रतिशन बढ़ान की घोषणा कर दी है. जिसके चलते केन्द्रीय कर्मयारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल आने वाला है. 

यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब रेल सफर में रोड़ा नहीं बनेगा कोहरा, रेलवे ने निकाला तोड़

तीन की जगह 14 प्रतिशत इजाफा 
दरअसल,  कर्मचारी महंगाई भत्ते की 3 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसे सरकार ने सीधे 14 प्रतिशत बढ़ा दिया है. जिससे कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. इस तरह से पैंडिंग डीए और एरियर्स की मांग अब समाप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि इस न‍िर्णय के बाद कर्मचारियों को डीए के एरियर का भुगतान किया जा सकता है. आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए डीए के भुगतान और डीए में बढ़ोतरी तो कर दी गई. लेकिन उन्हें अभी तक 18 महीने का बकाया डीए नहीं मिला पाया है.  बताया जा रहा है कि इसी माह कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी क्रेडिट की जाएगी.

इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद उनकी सैलरी में जबरदस्त उछाल आने वाला है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 3 की वजय 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है. आपको बता दें डीए में की गई बढ़ोतरी से केवल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम कर्मचारियों को फायदा होगा. आपको बता दें कि सरकार ने यद‍ि डीए के एर‍ियर का भुगतान एकसाथ क‍िया तो कर्मचारियों को दो लाख रुपये तक का फायदा होगा. लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये तक है. वहीं, लेवल-13 और लेवल-14 के कर्मचार‍ियों का एर‍ियर 1.44 लाख से लेकर 2.18 लाख रुपये तक का बैठ रहा है.

HIGHLIGHTS

  • लंबे समय  से पेंडिंग पड़े एरियर को लेकर इंतजार कर रहे हैं लाखों कर्मचारी 
  • इसी माह खाते में क्रेडिट हो जाएगी बढ़ी हुई सैलरी 
  • 18 माह से डीए और एरियर को लेकर चल रही थी ,केन्द्रीय कर्मचारियों की मांग 

Source : News Nation Bureau

union-budget 7th Pay Commission 7th Pay Commission Latest News DA Arrear government employee'sdearness allowance
Advertisment
Advertisment
Advertisment