Advertisment

नए साल में इन कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, खाते में आएगी इतनी रकम

th Pay Commission:बकाया पेंशन की आस लगाए बैठे रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केन्द्र सरकार (Central Government) रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired workers) को बकाया पेंशन व महंगाई भत्ता देने की प्लानिंग कर रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7p

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission:बकाया पेंशन की आस लगाए बैठे रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केन्द्र सरकार (Central Government) रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired workers) को बकाया पेंशन व महंगाई भत्ता देने की प्लानिंग कर रही है. दावा किया जा रहा है यह पेंशन कर्मचारियों को नए साल गिफ्ट होगा. आपको बता दें नवंबर महीने की पेंशन के साथ में रिटायर्ड कर्मचारियों को 4 महीने की बकाया पेशन मिलेगी और साथ में बढ़ी महंगाई राहत का लाभ भी मिलेगा. हालाकि आधिकारिक रुप से इसकी घोषणा अभी नहीं हो सकी है.  

यह भी  पढें :Alert:दिल्ली में बंद हुई पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की Entry, केवल ये गाड़ियां ही कर पाएंगी प्रवेश

31 फीसदी हो गया है महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से डीए और डीआर को बढ़ा दिया है. सरकार ने इसको बढ़कर 31 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने का पैसा कर्मचारियों को नवंबर की पेंशन के साथ मिल सकता है. फिलहाल अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्दी ही इसका अधिकारिक ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीआर की कैलकुलेशन कर्मचारियों के मूल वेतन पर की जाती है. मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की पेंशन 20,000 रुपये है तो उसकी सैलरी में करीब 600 रुपये प्रति माह का इजाफा हो जाएगा. 

कितना मिलेगा एरियर?
7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाले एरियर की बात करें तो सभी कर्मचारियों की राशि उनके ग्रेड के हिसाब से होगी. फिलहाल अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31550 रुपये है तो उन्हें 28 फीसदी डीआएर के हिसाब से 8834 रुपये मिल रहे थे, लेकिन सरकार ने डीए में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया तो 31 फीसदी के हिसाब से उनकी सैलरी में 9781 रुपये प्रति माह डीआर का इजाफा हो जाएगा. सूत्रों का दावा है कि ये बढ़ा हुआ पैसा नवंबर की सेलरी के साथ भी अकाउंट में क्रेडिट हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • महंगाई भत्ते के साथ मिलेगी रुकी हुई पेंशन 
  • सेलरी में हो जाएग अच्छा-खासा इजाफा 
  • पिछले चार माह से नहीं मिली रिटायर्ड कर्मचारियों को बकाया पेंशन 
7th Pay Commission trending news breking news khabar jra hatke kam ki baat letest news employees will get great news in the new year
Advertisment
Advertisment