7th Pay Commission: 1 जुलाई को मिलेगा कर्मचारियों को खास तोहफा, 8640 तक बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission DA Hike: 1 जुलाई केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद खास है. क्योंकि लगभग 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)इस दिन से ही बढ़ने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का ही इजाफा किया जाएगा. जिसक

author-image
Sunder Singh
New Update
da hike

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission DA Hike: 1 जुलाई केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद खास है. क्योंकि लगभग 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)इस दिन से ही बढ़ने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का ही इजाफा किया जाएगा. जिसके बाद भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. यानि सैलरी के हिसाब से आपकी सैलरी में 4 फीसदी ज्यादा बढ़कर क्रेडिट होगा. आपको बता दें कि महंगाई भत्ता (DA)साल में दो बार काउंट किया जाता है.  2023 में अभी एक बार भी डीए में इजाफा नहीं किया गया है.  

यह भी पढ़ें : Indian Railways: महिलाओं के लिए खुशखबरी, चलाई जाएगी महिला स्पेशल ट्रेन

4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद 
आपको बता दें कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का ही इजाफा करने वाली है.  यानि जितनी आपकी सैलरी होगी उसमें सीधे 4 फीसदी की बढोतरी की जाएगी. आपको बता दें कि 4-4 फीसदी की बढोतरी के बाद फिलहाल मिलने वाला डीए 42 फीसदी है. इसमें 4 फीसदी और जुड़ जाएगा तो 46 फीसदी डीए कर्मचारियों को मिलने लगेगा. आंकड़ों के मुताबिक देश में लगभग 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं . साथ ही पेंशनर्स की संख्या 69.76 लाख है. 

इतना हो जाएगा सैलरी में इजाफा 
आपको बता दें कि महंगाई भत्ता कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के हिसाब से काउंट किया जाता है.  यानि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो फिलहाल जो महंगाई भत्ता मिलता है 42 फीसदी के हिसाब से उसे 7560 रुपए मिलते हैं.  यानि यदि ये भत्ता जुलाई से 46 फीसदी मिलने लगे तो भत्ते रकम 7560 से बढ़कर 8280 रुपए जाएगी. यानि कुल 720 रुपए की उसकी सैलरी में जुड़कर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • अभी कर्मचारियों को मिलता है 42 फीसदी महंगाई भत्ता, 4 फीसदी बढ़ाने की तैयारी 
  • बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी करने की योजना, 1 जुलाई को बढ़कर आ सकती है सैलरी 
  • साल में दो बार होती है महंगाई भत्ते की गणना, पिछले साल सितंबर में बढाया गया था भत्ता 
7th Pay Commission Dearness allowance hike news dearness allowance hike order Dearness allowance hike for central government employees Dearness Allowance Hike 7th Pay Commission today news 7th Pay Commission latest news today dearness allowance hike 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment