7th Pay Commission Latest Updates (सातवां वेतन आयोग): नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. दरअसल, शिमला में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिमचाल प्रदेश के करीब दो लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का फैसला हुआ है. हिमाचल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान (Revised Pay Scales) का ऐलान कर दिया है. सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से नए वेतनमान का फायदा मिलेगा. हालांकि अभी एरियर पर असमंजस की स्थिति है और यह कितनी किस्त में कर्मचारियों को दिया जाएगा, इसको लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ है. वहीं नए वेतनमान में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) कर्मचारियों को कितना मिलेगा, यह भी अभी तक तय नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: DDA लाया Good News, दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा
बता दें कि पिछले महीने शिमला में संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान किया था. गौरतलब है कि पंजाब में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो चुकी हैं. बता दें कि हिमाचल में सरकार कर्मचारियों के वेतन पर हर महीने 1,050 करोड़ रुपये खर्च करती है. वहीं पेंशनभोगियों को पेंशन देने के लिए 590 करोड़ रुपये की जरूरत होती है.
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद चतुर्थ श्रेणी से लेकर एचएएस अधिकारी तक को 800 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये मासिक वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी को 800 रुपये, लिपिक को 500 रुपये, वरिष्ठ सहायक को 2,000 से 3,000 रुपये, अधीक्षक को 3,000 से 4,000 रुपये, चिकित्सक व इंजीनियर को 8,000 से 10,000 रुपये और एचएएस को 10,000 से 12,000 रुपये का फायदा मिल सकता है.
HIGHLIGHTS
- कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से नए वेतनमान का फायदा मिलेगा
- महंगाई भत्ता कर्मचारियों को कितना मिलेगा, अभी फिलहाल तय नहीं