खुशखबरीः रेलवे के 14 लाख कर्मचारी होंगे मालामाल, अप्रैल में ही होगी मोटी कमाई

7th Pay Commission Latest News: अब 31 फीसदी नहीं बल्कि 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसी कड़ी में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रेलवे के सभी जोनों को इस बदलाव को अमल में लाने के आदेश

author-image
Shivani Kotnala
New Update
7th Pay Commission Latest News

7th Pay Commission Latest News( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

7th Pay Commission Latest News: भारतीय रेलवे ( Indian Railway) के कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट मिल रही है. अगर आप भी रेलवे ( Indian Railway) में कार्यरत हैं तो खुश हो जाइए आपको जल्द मालामाल होने का मौका मिल रहा है. दरअसल भारत सरकार (central government) ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया है. यानि अब 31 फीसदी नहीं बल्कि 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. यह बदलाव इसी साल 1 जनवरी 2022 से मान्य होगा. इसी कड़ी में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रेलवे के सभी जोनों को इस बदलाव को अमल में लाने के आदेश दिए है. 

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: अब सरकार दे रही 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल, ऐसे उठाए योजना का लाभ

इसी महीने सैलरी के साथ होगी एक्सट्रा कमाई
रेलवे कर्मचारियों (Indian Railways Employees) की इस महीने की सैलरी के साथ ही उन्हें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा. रेलवे के कर्मचारियों (Indian Railways Employees) और पेंशनभोगियों को बीते तीन महीनों का भत्ता दिया जाएगा, जिसमें इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च एरियर का बढ़ा हुआ भत्ता शामिल होगा. ऐसे में रेलवे ( Indian Railway) के 14 लाख कर्मचारियों की इस महीने अच्छी कमाई होगी. रेलवे बोर्ड (Railway Board) के उपनिदेशक जय कुमार ने बीते मंगलवार को केंद्र सरकार (central government) के इस फैसले को अमल में लाते हुए सभी रेलवे जोन को पत्र जारी किया है.

HIGHLIGHTS

  • जनवरी, फरवरी और मार्च एरियर का भत्ता भी मिलेगा
  • रेलवे के सभी जोनों को इसके लिए पत्र जारी किया गया है
Indian Railway Indian Railway Alert Train Indian Railway News IRCTC Indian Railway News indian railway train rules Indian Railway-IRCTC Latest news of Indian Railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment