7th Pay Commission: जुलाई माह के शुरुआत में ही केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी माह देश के लगभग 50 लाख कर्मचारियों का न सिर्फ डीए बढ़ाया जाएगा. बल्कि एचआरए में भी इजाफा होने के संकेत हैं. यही नहीं वित्त विभाग के सूत्रों का दावा है कि एचआरए और डीए को लेकर मसौदा भी तैयार हो चुका है. बस कैबिनेट की ओर से हरी झंडी मिलते ही आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी. आपको बता दें कि वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है. जिसमें 5 फीसदी तक इजाफा होने की संभावना है..
यह भी पढ़ें : IRCTC: घुमकड़ी करने वालों के लिए खुशखबरी, सस्ते में भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क घूमने का शानदार ऑफर
HRA में होगा इजाफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीए में इजाफे के साथ ही हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि एचआरए शहर के प्रकार पर बेस्ड होता है जिसमें वे काम कर रहे हैं. इसे तीन तरह से एक्स, वाई और जेड में कैटेगराइज किया गया है. आपको बता दें कि Z कैटेगिरी में आने वाले लोगों को 9 फीसदी एचआरए दिया जाता है. जिसमें 3 फीसदी तक इजाफा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. जबकि वाई श्रेणी के शहरों में एचआरए 2 फीसदी बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
डीए में भी होगा इजाफा
आपको बता दें कि काफी टाइम से केन्द्रीय कर्मचारियों को डीए में इजाफे का इंतजार था. बताया जा रहा था कि 1 जुलाई को डीए में इजाफे की घोषणा सरकार की ओर से कर दी जाएगी. लेकिन अभी तक डीए में इजाफे की घोषणा नहीं की गई है. वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए दिया जा रहा है. जिसमें 5 फीसदी इजाफा होकर 47 फीसदी होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों का दावा है कि इसी माह डीए और एचआरए में वृद्धि की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी.
HIGHLIGHTS
- शहरों के हिसाब से एचआरए में होगी वृद्धि, जुलाई माह ही डीए में होगा इजाफा
- वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दोनों को लेकर मसौदा हुआ तैयार
- आधिकारिक घोषणा के बाद लागू कर दिया जाएगा नया एचआरए और डीए
Source : News Nation Bureau