Advertisment

7th Pay Commission: अब केन्द्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 18 माह का DA, सरकार ने बताई अहम वजह

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)के लिए बुरी खबर है. क्योंकि वर्षों से जिस 18 माह के महंगाई भत्ते की वो मांग कर रहे हैं. अब उन्हें नहीं मिलेगा. संसद सत्र (Parliament session)के दौरान एक लिखित प्रश्न के जवाब में सरकार ने स

author-image
Sunder Singh
New Update
da hike

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)के लिए बुरी खबर है. क्योंकि वर्षों से जिस 18 माह के महंगाई भत्ते की वो मांग कर रहे हैं. अब उन्हें नहीं मिलेगा. संसद सत्र (Parliament session)के  दौरान एक लिखित प्रश्न के जवाब में सरकार ने साफ कर दिया है कि 18 माह का रुका हुआ डीए नहीं दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि कोरोनाकाल (Corona period)के दौरान महंगाई भत्ता में कटौती करने के बाद जो  धन बचाया गया था. उसे महामारी के दौरान ही कोरोना से निपटने के लिए खर्च कर दिया गया. इसलिए महंगाई भत्ते का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि कर्मचारियों के संगठन अभी भी रुपके हुए भत्ते की मांग को लेकर अटल हैं.

यह भी पढ़ें : Toll Tax: अब हाईवे से हटेंगे टोल-नाके, नितिन गडकरी ने बताया नया प्लान

कोरोना के समय की गई थी कटौती
दरअसल, कोरोनाकाल के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लगभग 18 माह का महंगाई भत्ता नहीं दिया गया था. 18 माह बाद फिर से यथावत डीए देना शुरू कर दिया था. तभी से कर्मचारियों के संगठन 18 माह के रुके हुए डीए की मांग कर रहे थे. सरकार की ओर से भी रुका हुआ भत्ता देने का आश्वासन दिया जाता रहा है. लेकिन लोकसभा के सत्र में एक लिखित पत्र के जवाब में सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोनाकाल के समय का रुका हुआ डीए देना संभव नहीं है. क्योंकि कोविड के दौरान महंगाई भत्ता काटकर जो धन एकत्र किया था. उसे कोरोना महामारी से उबरने में लगा दिया गया. ऐसे में 18 माह का रुका हुआ डीए देने  से सरकारी धन की फिजूल खर्ची मानी जाएगी.

डीए देने का प्रस्ताव नहीं 
लोकसभा में लिखित पत्र का जवाब देते हुए कहा गया कि  मौजूदा समय में बजट घाटा FRBM Act के प्रावधानों की तुलना में दोगुना है,  इसलिए डीए देने का प्रस्ताव नहीं है. हालांकि कर्मचारी संगठन अभी भी अपनी मांगों को लेकर अटल हैं. उनका कहना है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को रोकने का निर्णय 1 जनवरी 2021 को COVID-19 के संदर्भ में लिया गया था, क्योंकि उस वक्त पूरी दुनिया कोविड से ग्रसित थी. लेकिन अब सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुने से भी अधिक स्तर पर चल रहा है. 

38 फीसदी मिल रहा डीए 
 पिछले साल सितंबर 2022 में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद डीए बढ़कर 38 फीसदी हो गया था. फिलहाल केन्द्रीय कर्मियों को 38 फीसदी डीए दिया जा रहा है. हालांकि जानकारी मिल रही है कि बहुत जल्द केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी तक और भी बढोतरी होना संभव है. जिसके बाद 42 फीसदी तक डीए कर्मचारियों को दिया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोनाकाल के समय से पेंडिंग है केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
  • केन्द्रीय कर्मियों की महंगाई भत्ते को लेकर मांग अब भी जारी 

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission 7th Pay Commission Latest News Dearness Allowance 7th Pay Dearness allowance government Dearness Relief to pensioners
Advertisment
Advertisment