7th Pay Commission: अब फिर बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, 31404 तक होगा इजाफा

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)की एक बार फिर बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि सरकार जुलाई में फिर से महंगाई भत्ते (DA)में इजाफा करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि इस बार भी भत्ते में 4 फीसदी का ही इजाफा किया

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay 55

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)की एक बार फिर बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि सरकार जुलाई में फिर से महंगाई भत्ते (DA)में इजाफा करने की योजना बना रही है.  बताया जा रहा है कि इस बार भी भत्ते में 4 फीसदी का ही इजाफा किया जाएगा. साथ ही भत्ता 1 जूलाई से ही देय माना जाएगा. सूत्रों का दावा है जुलाई माह की सैलरी में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुड़कर आएगा. जानकारी के मुताबिक केन्द्र के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी व पेशनर्स को बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलेगा... 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update: अब फ्री में करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट, 14 जून है अंतिम तारीख

क्या है भत्ता मिलने का नियम?
दरअसल, साल में दो बार महंगाई के  हिसाब से भत्ता काउंट किया जाता है. जिसके बाद महंगाई भत्ते में सरकार बजट के हिसाब से इजाफा करती है. अधिकतम सैलरी की बात करें तो 56,900 रुपये बेसिक सैलरी पर यदि 46 फीसदी भत्ता मिलेगा तो 2616 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा. सालाना की बात करें तो 31404 का इजाफा आपकी सैलरी में होगा. AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में महंगाई का आंकड़ा 125.1 पर था, जो बढ़कर अब 127 पर पहुंच गया है. इसलिए सरकार जुलाई में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है... 

फिटमेंट फेक्टर को लेकर भी चर्चा
आपको बता दें कि कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फेक्टर की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिटमेंट फेक्टर को लेकर इस बार सहमति बन गई है. जिसके चलते बेसिक सैलरी में इजाफा होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. यानि 1 जुलाई के बाद से बेसिक सैलरी 18000 के स्थान पर 26000 रुपए किये जाने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है...

HIGHLIGHTS

  • 1 जुलाई से सैलरी में फिर 4 फीसदी तक इजाफा होने की संभावना 
  • केन्द्र के 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 
  • सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की रूप-रेखा की तैयार 

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission 7th Pay commission salary hike 7th Pay commission decision odisha 7th pay commission news 7th pay commission news 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment