7th Pay Commission: अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि (incentive money)को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल तक यह धनराशि 10,000 रुपए दी जाती थी. जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये प्रोत्साहन राशि किसी भी भत्ते से अलग होती है. साथ ही साल में एक बार ही पात्र कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट की जाती है. हालांकि कर्मचारियों को ये बढ़ी हुई धनराशि किसी तारीख को क्रेडिट की जाएगी इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है..
यह भी पढे़ं : karj mafi list: अब इन लोगों पर मेहरबान हुई सरकार, 11.9 लाख किसानों का कर्ज किया माफ
ये कर्मचारी होते हैं पात्र
दरअसल, कई बार जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति ऐसी नौकरी भी ज्वाइन कर लेता है. जो उसकी पढ़ाई के हिसाब से बहुत छोटी होती है. देश में ऐसे लाखों कर्मचारी हैं जिनकी अहर्ता सिर्फ हाईस्कूल है, लेकिन कर्मचारी पोस्ट ग्रेजुएट हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने प्रोत्साहन योजना शुरू की थी. जिसे अब बढ़ाया गया है. जानकारी के मुताबिक पीएचडी जैसी ऊंची डिग्री हांसिल करने वाले कर्मचारियों को पहले 10,000 रुपए प्रोत्साहन दिया जाता था. लेकिन अब उसे बढ़ाकर 30,000 हजार रुपए किये जाने की सूचना है.
ये हुआ नियमों में बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्मिक मंत्रालय ने 20 वर्ष पुराने नियमों को संशोधित कर दिया है. साथ ही ऊंची डिग्री हांसिल करने वाले कर्मचारियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 10,000 के स्थान पर 30,000 रुपए कर दिया है. आपको बता दें कि शरुआत में ये धनराशि सिर्फ 2 हजार रुपए थी, 2019 में इन्हें बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया था. जिसे 2022-23 के लिए बढाकर 30,000 रुपए कर दिया गया है. इसमें सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं. जैसे 1 साल या इससे अधिक की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा में 25 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, पीएचडी या इसके समकक्ष योग्यता पाने वाले कर्मचारियों को 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- स्कीम का लाभ लेने के लिए ये पात्रता जरूरी
- सैलरी से अलग प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे 30 हजार रुपए
- स्कीम के तहत पहले दिये जाते थे 10,000 रुपए
Source : News Nation Bureau