7th Pay Commission: केन्द्र सरकार के बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्य के कर्मचारियों को खुशखबरी देनी शुरू कर दी है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के बाद अब अब तमिल सरकार ने भी राज्य के 16 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से बढ़ा हुआ डीए देय होगा. बताया जा रहा है कि इसी माह सैलरी में 4 फीसदी ज्यादा डीए जुड़कर आने की संभावना है. तमिलनाडु की एमके स्टालिन (MK Stalin) सरकार ने डीए बढ़ाने की घोषणा बुधवार की शाम को कर दी थी.
यह भी पढ़ें : Da Hike: योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 4 % बढ़ाया महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएंगी सैलरी
1 अप्रैल से मान्य
तमिल सरकार के मुताबिक राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 42 फीसदी कर दिया गया है. साथ ही बढ़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल से मान्य होगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं. राज्य सरकार के इस फैसले से खजाने पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. सरकार के इस फैसले से लगभग 16 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. सरकार ने संभावना ये भी जताई है आगे भी भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी.
केन्द्र ने भी बढ़ाया था भत्ता
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने भी 24 मार्च को केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था. जिससे देश के लगभग 50 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स को फायदा मिला था. तभी से कोई न कोई राज्य अपने यहां डीए में बढ़ोतरी कर रहा है. विगत दिवस यूपी ने भी भत्ते में 4 फीसदी की बढोतरी की थी. बुधवार की शाम तमिल सरकार ने भी महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2023 से किया जाएगा काउंट
- विगत दिवस उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने भी किया था डीए में इजाफा
- इसी माह सैलरी में एरियर के रूप में मिलेगा बढ़ा हुआ डीए
Source : News Nation Bureau