7th Pay Commission: लंबे इंतजार के बाद अब केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)को खुशखबरी मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक एक बार फिर वित्तीय वर्ष 2023 (FY 2023) के लिए केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 4 फीसदी इजाफा करने को लेकर चर्चाएं चल रही है. हालांकि अभी सरकार की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि नए वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है. 4 फीसदी डीए हाइक होने से कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Kisan Karj Mafi List: अब इन किसानों की आई मौज, कर्जमाफी लिस्ट में आया नाम
42 फीसदी मिल सकता है भत्ता
आपको बता दें कि 2022 वित्तीय वर्ष में जुलाई से महंगाई भत्ता काउंट किया गया था. लेकिन भत्ते की बढ़ोतरी सितंबर में की गई थी. सूत्रों का दावा है इस बार बढा़ हुआ भत्ता मई से ही लागू कर दिया जाएगा. जिसके बाद कर्मचारियों को काफी हद तक राहत मिलेगी. 2022 में भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का ही इजाफा किया गया था. उससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा है था. जिसे बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया था. लेकिन पिछले 6 माह से अभी तक भत्ते में कोई इजाफा नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस साल भी 4 फीसदी ही भत्ते में बढोतरी की जाएगी. यानि महंगाई भत्ता 42 फीसदी कर दिया जाएगा.
मई में मिलने की उम्मीद
दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारी पिछले 6 माह से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि डीए साल में दो बार काउंट करने का नियम है. लेकिन वित्तीय वर्ष के चलते किन्हीं कारणों से भत्ते में बढोतरी टाल दी गई थी. विभागीय अधिकारियों की माने तो इस बार मई में ही बढ़े हुए डीए की घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन भत्ते में 4 फीसदी इजाफा होना है इसकी चर्चा काफी दिनों से चर्चा में है.
HIGHLIGHTS
- डीए हाइक की सुगबुगाहट फिर हुई शुरू, इसी माह बढ़ा हुआ भत्ता देने की संभावना
- अभी तक केन्द्रीय कर्माचिरयों को मिलता है 38 फीसदी महंगाई भत्ता
- अब उसे 42 फीसदी करने की तैयारी, मई की शुरुआत में हो सकती है घोषणा