7TH PAY COMMISSION: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसी महीने खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार इस महीने के आखिरी हफ्ते तक महंगाई भत्ता (DA)और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42 फीसदी हो जाएगा. अभी कर्मचारियों का DA 38 फीसदी है. सरकार ने सितंबर 2022 में महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी किया था. वहीं, कर्मचारियों की ओर से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग की जा रही है. अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो जाएगी.
सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत मार्च 2023 में 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किया था. उसके बाद सितंबर में 4 फीसदी का इजाफा किया गया तब जाकर यह 38 फीसदी हो गया था. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार पिछले साल की तरह इस साल भी मार्च में डीए बढ़ोतरी करेगी.
साल में दो बार लागू होती हैं नई दरें
दरअसल, केंद्र की ओर से मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance)और महंगाई राहत (Dearness Relief) साल में दो बार बढ़ाने का प्रावधान है. नई दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होती है, लेकिन पिछले साल सरकार ने मार्च और सितंबर में DA में इजाफा किया था. डीए में बढ़ोतरी का फायदा लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है. देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशधारियों को सीधा लाभ होता है.
यह भी पढ़ें: Women Entrepreneur Yojana: महिला उद्यमियों के लिए इस राज्य सरकार ने खोला खजाना, सस्ती दरों पर मिलेंगे लोन
फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से बढ़ जाएगी सैलरी
फिटमेंट फैक्टर को लेकर सरकार और संबंधित विभागों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. ऐसे में कर्मचारियों क उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए इजाफा कर सकती है. फिटमेंट फैक्टर कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों के अलावा बेसिक सैलरी पर फिटमेंट फैक्टर तैयार किया जाता है. मौजूदा दौर में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी दिया जा रहा है. हालांकि, केंद्रीय कर्मचारी इसे 3.68 गुना किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. अगर यह बढ़ोतरी होती है तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा. उम्मीद है कि सरकार कर्मचारियों की मांग पर गौर करें, फिलहाल सरकार की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
18 महीने के बकाया DA देने की भी मांग
केंद्रीय कर्मी 18 महीने के बकाया डीए की भी मांग कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2020 से 1 जनवरी 2021 और जुलाई 2020 का डीए नहीं बढ़ाया गया था. केंद्रीय कर्मी इसको लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उनका 18 महीने का बकाया डीए सरकार जारी करे.
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में मिल सकता है डीए
- अभी 38 फीसदी दिया जा रहा है डीए
- फिटमेंट फैक्टर देने की भी मांग