7th Pay Commission: लंबे समय से इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)के लिए आखिर खुशी की घड़ी आ ही गई. जानकारी के मुताबिक आगामी 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में (DA Hike) को लेकर फैसला सुनाया जाएगा. जिसमें कर्मचारियों को लगभग 40,968 रुपये का सीधा फायदा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सैलरी के हिसाब से खाते में पैसे क्रेडिट होंगे. आपको बता दें कि (AICPI) के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होगी. एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 6% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है. बस इसका औपचारिक ऐलान होना ही बाकी रह गया है.
यह भी पढ़ें : Gold prize: फिर औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 27730 रुपए प्रति 10 ग्राम खरीदें सोना
कितना होगा सैलरी में इजाफा
3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक है, जिसमें महंगाई भत्ता के बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% हो जाएगा. आपको बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों की ये मांग बहुत दिनों बाद पूरी होने जा रही है. कोरोनाकाल से ही कर्मचारियों से जुड़े संगठन फिटमेंट फेक्टर व डीए हाइक को लेकर मांग कर रहे हैं. लेकिन किसी न किसी वजह से हर बार सरकार उनकी मांग को टाल देती है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 3 अगस्त को होने वाली बैठक में डीए हाइक को लेकर फैसले का ऐलान होने वाला है.
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
HIGHLIGHTS
- सरकार ने DA Hike को लेकर साफ की स्थिति
- 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी का ऐलान होना संभव
Source : News Nation Bureau