Employee Bonus: दिवाली से पहले देश के इन 13 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि विगत दिवस हुई कैबिनेट की बैठक में इन कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने के फैसले पर अंतिम मुहर लग गई है. आपको बता दें कि दिवाली से पहले 13 कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले प्रतिदिन सैलरी के हिसाब से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इन कर्मचारियों को दोहरी खुशी मिलेगी. क्योंकि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और बोनस एक साथ क्रेडिट किया जाएगा. महंगाई भत्ता जुलाई से क्रेडिट किया जाएगा. हालांक सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 1,969 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा..
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: इन कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, भत्ता 4% तक बढ़कर आएगी सैलरी
केन्द्रीय मंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय युवा मामलात एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस को ब्रिफिंग की. जिसमें उन्होने बताया कि इस साल
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा. इस बोनस का लाभ देश के 13 लाख कर्मचारी उठा पाएंगे. पिछली बार की बात करें तो बोनस का लाभ 11 करीब 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. हालांकि अनुराग ठाकुर ने ये भी बताया कि सिर्फ नॅान गजेटेड अधिकारियों को ही बोनस का लाभ मिलेगा. अधिकारी रैंक के कर्मचारी इस बोनस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे...
इतना मिलेगा बोनस
रेलवे के मुताबिक, संगठन का कहना है कि रेलवे ने भले ही 1 जनवरी, 2016 को ही 7वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी थी, लेकिन PLB का कैलकुलेशन आज भी 6वें वेतन आयोग की मिनिमम सैलरी के आधार पर ही किया जाता है. यहां ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को कुल बोनस 17,951 रुपये ही दिया जाएगा. आपको बता दें कि बोनस की गणना 7000 रुपए प्रतिमाह बेसिक सैलरी के आधार पर किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
- सरकार के खजाने पर 1,969 करोड़ रुपये का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
- बीते साल 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का फायदा
Source : News Nation Bureau