7th Pay Commission: अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशनर्स के डीए का मसौदा तैयार कर लिया है.. 18 अक्टूबर को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. जिसमें महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि अक्टूबर की सैलरी में बढा हुआ भत्ता जुड़कर आएगा. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है. केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि भत्ते में इजाफे का मसौदा तैयार कर लिया गया है. सिर्फ घोषणा होना ही बाकी है...
यह भी पढ़ें : दिवाली, छठ पूजा पर आराम से घर पहुंच पाएंगे परदेशी, रेलवे ने कई रूट्स पर चलाई स्पेशल ट्रेनें
4 फीसदी होगा इजाफा
आपको बता दें कि फिलहाल कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. भत्ते की बढ़ोतरी जुलाई माह में होनी थी. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं हो सकी. अब सूचना है कि 18 अक्टूबर यानि आज होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में 4 फीसदी भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा होने वाली है. जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा.. इससे पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है. भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी. इसकी घोषणा आज बैठक में हो सकती है....
28 सितंबर 2022 को हुई थी बढ़ोतरी
दरअसल, 2022 के सितंबर माह में 4 फीसदी महंगाई भत्ता केन्द्र सरकार ने बढ़ाया था. लेकिन इस बार अभी तक 2023 वित्त वर्ष का भत्ता नहीं बढ़ सका है. सरकार के इस फैसले से लगभग एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ी राहत मिली थी. बताया जा रहा है कि इन सभी कर्मचारियों को फिर बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाना है. आपको बता दें कि महंगाई भत्ता यानी Dearness Allowance एक प्रकार का भत्ता है जो कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके मूल वेतन के ऊपर भुगतान किया जाता है. इस वित्त वर्ष का भत्ता दिवाली से पहले खाते में क्रेडिट किया जाएगा...
HIGHLIGHTS
- केन्द्र सरकार ने तैयार किया केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के डीए का मसौदा
- आज होगी केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक, डीए में इजाफे की होगी घोषणा
- अभी कर्मचारियों को मिल रहा 42 फीसदी महंगाई भत्ता
Source : News Nation Bureau