7th Pay Commission: होली (Holi)आने में अभी 2 माह बाकी हैं. लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के फेस्टीवल एडवांस (festival advance)देने की रूपरेखा अभी से तैयार करनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विभागवार ऐसे कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है . जिन्हें होली पर 10,000 रुपए की आर्थिक मदद financial aid)दी जाएगी. हालाकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 28 फरवरी तक एडवांस के आवेदकों के लिए लास्ट डेट रखी जाएगी. साथ ही होली से महज 3 दिन पहल पात्र कर्मचारियों के खाते में पैसा जमा करा दिया जाएगा.
क्या है उद्देश्य
आपको बता दें कि फेस्टीवल एडवांस देने के पीछे सरकार का उद्देश्य कर्मचारियों का त्योहार खुशी से मनवाना है. क्योंकि कई बार त्योहार ऐसे टाइम पर पड़ता है कि कर्मचारियों की सैलरी खत्म हो गई होती है. इसलिए होली और दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को इस तरह का एडवांस दिया जाता है. हालाकि इसके लिए कुछ शर्त विभाग की ओर से रखी गई है. साथ ही आवेदन करने वालों के खाते में ही 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद पहुंचती है...इसे बाद में संबंधित कर्मचारी की सैलरी से ही काट भी लिया जाता है.
नहीं लगता ब्याज
आपको बता दें कि फेस्टीवल एडवांस पर पहले कुछ नॅामिनल ब्याज लगता था. लेकिन अब इसे ब्याज फ्री रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस बार भी सरकार फेस्टीवल एडवांस पर कोई ब्याज चार्ज नहीं करेगी.साथ ही होली पर मिलने वाला एडवांस कर्मचारियों के अकाउंट में प्रीलोडेड होगा. जानकारी के मुताबिक इस बार होली मार्च के प्रथम सप्ताह में पड़ रही है तो 28 फरवरी तक इसके लिए आवेदन मांगे जाने की खबर है.
EMI में चुकाएं पैसा
आपको बता दें कि होली से पहले मिलने वाले फेस्टीव एडवांल को कर्मचारी 10 आसान किस्तों में लौटा सकता है. यानि हर माह उसकी सैलरी से ही 1000 रुपए काट लिये जाएंगे. इससे कर्मचारी पर ज्यादा दबाव भी नहीं उठाना पड़ता है. कोरोनाकाल में ये सुविधा शुरू की गई थी. जिसे अभी तक चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि अभी फेस्टीवल एडवांस के लिए सरकार की ओर से कोई नॅाटिफिकेशन नहीं आया है. लेकिन संबंधित अधिकारियों का मानना है कि बहुत जल्द आपको नॅाटिफिकेशन भी मिल जाएगा.
HIGHLIGHTS
- सरकार ने पात्र कर्मचारियों की लिस्ट बनानी की शुरू, विभागवार मांगा डाटा
- होली से पहले कर्मचारियों के खाते में जमा करा दी जाएगी फेस्टीवल एडवांस रकम
- कर्मचारियों को 28 फरवरी से पहले करना होगा आवेदन