7th Pay Commission: रक्षाबंधन ऐसे कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है. जिन्होनें ऊंची डिग्री हांसिल की है. जी हां इस बार प्रोत्साहन धनराशि कर्मचारियों के खाते में पहले ही डालने का प्लान सरकार कर रही है. आपको बता दें कि पिछले साल ही प्रोत्साहन धनराशि को बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया था. यानि अब सरकार पात्र सरकारी कर्मचारियों को सैलरी से अलग 10 नहीं बल्कि 30 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देगी. सूत्रों का दावा है कि इस बार रक्षाबंधन पर ये धनराशि पात्र कर्माचरियों के खाते में क्रेडिट करने का प्लान है. हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है....
यह भी पढ़ें : Tomato Prices: नियंत्रण में आए टमाटर के दाम, अब सिर्फ 40 रुपए प्रति किलो करें खऱीदारी
प्रोत्साहन राशि मिलती थी 10 हजार रुपए
आपको बता दें कि पहले सरकार ऊंची डिग्री प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपए देती थी. जिसे 2022 में बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दिया गया है. सरकार की शर्तों के मुताबिक 1 साल या इससे अधिक की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा में 25 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, पीएचडी या इसके समकक्ष योग्यता पाने वाले कर्मचारियों को 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. ये धनराशि उन कर्मचारियों को मिलेगी. जो अपनी अहर्ता से ज्यादा पढ़ाई किए हैं. क्योंकि कई बार कर्मचारी अपनी नौकरी के मुताबिक बहुत ज्यादा योग्यता रखते हैं. सरकार ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करती है...
पात्रता व शर्त
आपको बता दें कि प्रोत्साहन धन राशि उन्हीं डिग्री या डिप्लोमा धारकों को मिलती है जो सरकारी कर्मचारी पद से जुड़े होते हैं. साथ ही शुद्ध अकादमिक और साहित्यिक विषयों पर प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है. आपको बता दें कि सरकार इसी माह देश के 50 लाख कर्मचारियों को भी तोहफा देने का प्लान कर रही हैं. यानि बहुत जल्द कर्मचारियों के डीए हाइक की घोषणा हो सकती है. फिलहार कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है. जिसे बढ़ाकर 46 फीसदी किया जा सकता है...
HIGHLIGHTS
- विगत वर्ष सरकार ने प्रोत्साहन धनराशि में किया था इजाफा
- रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों के खाते में प्रोत्साहन का पैसा डालने की योजना
- पहले सिर्फ 10 हजार रुपए मिलती थी कर्मचारियों को प्रोत्साहन धनराशि
Source : News Nation Bureau