7th Pay Commission: अगर आप भी लंबे समय से रुके हुए एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि सरकार ने होली (holi gift) से पहले कर्मचारियों को गिफ्ट देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों की मुराद पूरी होने की पूरी जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस बार मार्च के वेतन में रुका हुआ एरियर जुड़कर ही कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने की सरकार की प्लानिंग है. आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है. यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI Index) के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है.
यह भी पढ़ें : e-Shram Card धारकों की आने वाली है अगली किस्त, जल्दी निपटा लें ये काम
ऐलान होना बाकी
आपको बता दें कि कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) पहले से मिल रहा है. लेकिन जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है. दरअसल, चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसलिए सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी. जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव का रिजल्ट आएगा. उसके तत्काल बाद रुके हुए एरियर के भुगतान की भी घोषणा हो जाएगी.
श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी. जिसके बाद 125.7 पर पहुंच गया था. उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 में 3 फीसदी की दर से ही DA में बढ़ोतरी होगी. सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 31 फीसदी है. अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा. जिसके बाद माना जा रहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 38,692 रुपए जुड़कर वेतन के साथ क्रेडिट होगा.
HIGHLIGHTS
- सरकार ने इस माह की सैलरी में एरियर जोड़कर देने का किया फैसला
- जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का मिलेगा फायदा
- 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी होंगे लाभांवित
Source : News Nation Bureau