SpiceJet के 90 पायलटों को विमान उड़ाने पर पाबंदी, मैक्स विमान उड़ाने के लिए फिर लेनी होगी ट्रेनिंग

SpiceJet news: स्पाइसजेट के 90 पायलटों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA)ने इन 90 पायलटों के बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है. जानकारी के मुताबिक इन पायलटों के प्रशिक्षण में कमी पाये जाने पर ये फैसला लिया गया है

author-image
Sunder Singh
New Update
JET

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

SpiceJet news: स्पाइसजेट के 90 पायलटों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA)ने इन 90 पायलटों के बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है. जानकारी के मुताबिक इन पायलटों के प्रशिक्षण में कमी पाये जाने पर ये फैसला लिया गया है. साथ ही उन्हे फिर से ट्रेनिंग पर भेजने के लिए कहा गया है. डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने एक बयान जारी कर कहा, अभी के लिए हमने इन पायटलों के मैक्स विमान उड़ाने पर रोक लगा दी है. विमान उड़ाने के लिए इन्हें दोबारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण हासिल करना होगा. इसके बाद टेस्ट होगा फिर उन्हे विमान उड़ाने की अनुमति मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : अब सरकारी कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, मिलेगी ये अहम सुविधा

आपको बता दें कि डीजीसीए ने अदीस अबाबा के पास इथियोपियन एयरलाइंस के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद 13 मार्च 2019 को बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इस हादसे में चार भारतीयों सहित कुल 157 लोग मारे गए थे. उसी हादसे से सबक लेते हुए इन 90 पायलटों को विमान उड़ाने पर रोक लगाई गई है. टेस्ट के दौरान 90 पायलट पूरी तरह अंट्रेंड पाए गये. जिसके बाद उन्हे फिर से ट्रेनिंग पर जाने के लिए कहा गया.

हालाकि स्पाइसजेट के 650 पायलट बोइंग 737 मैक्स उड़ाने के लिए प्रशिक्षित हैं. डीजीसीए को 90 चालकों के प्रशिक्षण विवरण पर आपत्ति है. इसके बाद डीजीसीए की सलाह के अनुरूप स्पाइसजेट ने 90 पायलटों के बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने पर रोक लगा दी है.यह रोक तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक ये पायलट डीजीसीए की संतुष्टि के स्तर का प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर लेते.

Source : News Nation Bureau

spicejet DGCA SpiceJet pilots flying Boeing 737 Max DGCA bars 90 SpiceJet pilots from flying SpiceJet Boeing 737 Max
Advertisment
Advertisment
Advertisment