Aadhaar Card Photo Update: आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) किसी भी भारतीय के लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक है. मोबाइल सिम खरीदने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड को इंडियन होने की सबसे बड़ी पहचान भी समझा जाता है. यहां तक कि अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन कई बार हमें आधार कार्ड में लगी फोटो की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इसकी सबसे बड़ी वजह आधार कार्ड में फोटो की क्वालिटी की काफी खराब होना है. अक्सर लोग आधार कार्ड में अपनी फोटो चेंज कराना चाहते हैं, लेकिन उनको इस प्रक्रिया के बारे में पता नहीं होता. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए है, जिसको फोलो करके आप 2 मिनट के भीतर आधार कार्ड में अपना लेटेस्ट फोटो अपडेट कर सकते हैं.
Weight Loss: गजब की नैचुरल फैट बर्नर हैं ये 3 चीजें, खाते ही मोम की तरह गला देती हैं एक्स्ट्रा चर्बी
फोलो करें दो मिनट का सिंपल प्रोसेस ( Aadhaar Card Photo Update )
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in को विजिट करें
- इसके लिए इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'अपडेट आधार' ऑप्शन पर जाएं
- अब आधार नोमिनेशन फॉर्म डाउनलोड करें और जरूरी जानकारी भरें
- इसके बाद आप नजदीकी आधार नोमिनेशन सेंटर में फॉर्म जमा करें.
- आधार नोमिनेशन सेंटर पर कमर्चारी बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से सभी जानकारियों को वेरिफाई करेगा.
- अब कर्मचारी लेटेस्ट फोटो पर क्लिक करेगा, जिसके बाद आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा
- चार्ज की बात करें तो इस प्रोसेस के लिए आपको 100 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क का भुगतान करना होगा.
- आधार कर्मचारी आपको एक एक्नॉलेजमेंट पर्ची और एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) देगा.
- 3 महीनों के भीतर आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau