Aadhaar Card Update: हमारी खुद की पहचान से जुड़ा आधार कार्ड के बिना आज सर्वाइव करना मुश्किल है. बैंक अकाउंट खुलवाने लेकर मोबाइल सिम खरीदने तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन क्या हो अगर अचानक आपका आधार कार्ड इनवेलिड हो जाए. दरअसल, भारतीय यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण ने लोगों से आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की है. UIDAI ने लोगों से आग्रह किया है कि जिनके आधार कार्ड 10 पुराने हैं वो अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें. ऐसा सरकारी डाटाबैंक में जानकारी की सटीकता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card धारकों को मिल रहा 1000 रुपया! जल्द चेक करें अपना अकाउंट
जानें कैसे अपडेट कराएं आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update )
अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आप किसी नजदीकी जन कल्याण केंद्र पर जा सकते हैं या फिर घर बैठे ऑनलाइन myAadhaar पोर्टल के जरिए ऐसा कर सकते हैं. UIDAI की ओर से बताया गया कि सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखना जरूरी है. आधार को अपडेट करने के लिए आपको छोटा से शुल्क भी देना पड़ सकता है जो ऑनलाइन 25 रुपए और ऑफलाइन 50 रुपए है. UIDAI ने अपने ट्वीट में बताया कि इस काम को आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल यानी एसएसयूपी में अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. जबकि दूसरी डिटेल्स जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्मतिथि, पता या नाम जैसी डेमोग्राफिक डिटेल्स के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा.
यह खबर भी पढ़ें- 2 मिनट में पानी गर्म कर देती है ये बाल्टी, कीमत इतनी कम कि गीजर को भूल जाएंगे आप
- इसके लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें.
- यहां पर myAadhaar टैब के तहत Update Demographics Data & Check Status' पर क्लिक करें
- यहां से myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें
- पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा
- अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें
- 'Proceed to Update Aadhaar'पर क्लिक करें
- जो जानकारी अपडेट करनी है, उस पर क्लिक करें
- अब 'Proceed to Update Aadhaar'
- अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें
Source : News Nation Bureau