Now change address in Aadhaar without submitting new address proof : भारत सरकार ( Govt of India ) ने ऐसे लोगों को बड़ी राहत दी है, जो अपने शहरों से दूर किसी दूसरे शहर में रह रहे हैं. अभी तक पता बदलवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. खासकर उन्हें, जो नए शहर में जाते थे और उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ तक नहीं होता था. लेकिन अब यूएडीएआई ( UIDAI ) ने आधार कार्ड धारकों को ये सुविधा दे दी है कि वो बिना एड्रेस प्रूफ के भी अपने आधार में लिखे पते को बदलवा सकते हैं. इसके लिए बस छोटा सा काम करना होगा.
लोकल गार्जियन कर सकता है आपकी मदद
आप किसी नए शहर में गए हैं. आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है. तो परेशान मत हों. आप अपने लोकल गार्जियन की मदद से अपने आधार में अपने एड्रेस को चेंज कर सकते हैं. इसके लिए बस ऑनलाइन आपको अप्लाई करना पड़ेगा और आपके गार्जियन की मंजूरी लेनी पड़ेगी. इसके बाद आपका पता बदल जाएगा. वैसे, लोकल गार्जियन के अलावा परिवार के मुखिया की मदद लेकर भी आप ये काम कर सकते हैं. क्योंकि ऐसे में आपकी गारंटी आपके परिवार के मुखिया को लेना पड़ता है. ये प्रोसेस भी ऑनलाइन है. ऐसा करने पर महज कुछ दिनों के भीतर ही आपके कार्ड पर नया पता छप कर कार्ड आपके पास आ जाएगा.
ये भी पढ़ें : Indian Railways: माघ मेले का कर रहे बेसब्री से इंतजार! इस तारीख से चलेंगी स्पेशल ट्रेन
ऐसे करें अप्लाई
आपको इसके लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट ( https://myaadhaar.uidai.gov.in ) पर जाना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन पता अपडेट करने वाले सेक्शन में जाना है. फिर आपको एचओएफ यानी हेड ऑफ द फैमिली का ऑप्शन चुनकर उनका आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद उनके पास ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए लिंक जाएगा. जिसे अप्रूव करते ही आपके आधार में आपका पता बदल जाएगा.
HIGHLIGHTS
- आधार कार्ड में बदलवाना है पता?
- बिना एड्रेस प्रूफ के भी बदल सकते हैं पता
- गार्जियन की मंजूरी के साथ ही बदल जाएगा पता