Advertisment

Aadhar Updation: अब 14 सितंबर तक फ्री अपडेट हो सकेंगे आधार, UIDAI ने तीन माह बढ़ाई तारीख

Aadhar Updation Date Extend:अगर आप 14 जून तक किसी वजह से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करा पाएं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार फ्री आधार कार्ड अपडेट की तारीख को 3 माह बढ़ा दिया है. अब ये सुविधा आपको 14 सितंबर तक मुफ्त मिलेगी..

author-image
Sunder Singh
New Update
aadhaar

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Aadhar Updation Date Extend:अगर आप 14 जून तक किसी वजह से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करा पाएं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार फ्री आधार कार्ड अपडेट की तारीख को 3 माह बढ़ा दिया है. अब ये सुविधा आपको 14 सितंबर तक मुफ्त मिलेगी.. अब लोगों के पास तीन माह का प्रयाप्त टाइम है. हालांकि जो व्यक्ति आधार सेंटर जाकर अपने कार्ड को अपडेट कराएंगे उन्हें 50 रुपए शुल्क देना पड़ सकता है. साथ ही फ्री अपडेट केवल उन्हीं कार्ड धारकों का होगा. जिन्होने पिछले 10 सालों में एक भी बार आधार को अपडेट नहीं किया है.. 

यह भी पढ़ें : Water Taxi : देश के लोगों को आज मिलेगा तोहफा, वाराणसी में कर सकेंगे वॅाटर टैक्सी से यात्रा

घर बैठे करें आधार अपडेट 
दरअसल, आधार प्राधिकरण ने पिछले दो माह से आधार को फ्री में अपडेट करने की घोषणा की थी. लेकिन  UIDAI ने सिर्फ 14 जून तक ही ये सुविधा देने का ऐलान किया था. लोगों की समस्या को देखते हुए अब  UIDAI ने मुफ्त कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है. य़ानि अब कोई भी कार्ड धारक घर बैठे फ्री में 14 सितंबर तक अपना आधार अपेडेट कर सकते हैं. हालांकि जो लोग आधार सेंटर जाकर उसमें संसोधन कराएंगे उनसे 50 रुपए तक शुल्क वसूला जा सकता है. हालांकि इस सुविधा का लाभ वे ही लोग ले सकते हैं जिन्होने पिछले 10 सालों से आधार अपडेट नहीं कराया है... 

अब 14 सितंबर हुई लास्ट डेट 
आपको बता दें कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो नौकरी के चलते अपना पता बदलते रहते हैं. साथ ही किसी-किसी के आधार में नाम ही सही से नहीं लिखा है. ऐसे सभी आधार कार्डों को अपडेट करने के लिए  UIDAI ने फ्री अपडेट की सुविधा दी थी. जिसकी डेड लाइन कल समाप्त हो गई. लेकिन अब इसे बढा दिया गया है. यानि अब तीन माह आगे तक कोई भी कार्डधारक आधार को फ्री में अपडेट कर सकता है...

HIGHLIGHTS

  • अभी तक 14 जून थी फ्री आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तारीख
  •  आधार सेंटर जाकर अपडेट कराने में देना पड़ सकता है 50 रुपए शुल्क 
  • घर बैठे फ्री कर  सकते हैं आधार कार्ड को अपडेट 

Source : News Nation Bureau

Utility News trending news UIDAI Aadhaar Aadhaar card Updation Aadhar Updation Date Extend
Advertisment
Advertisment