Employees Advance Salary: अगर आप राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि राज्य की राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एडवांस वेतन की सौगात दी है. अब राजस्थान के सरकारी कर्मचारी निजी कर्मचारियों की तरह एडवांस सैलरी ले सकेंगे. नई व्यवस्था एक जून से लागू हो गई है. खास बात ये है कि अग्रिम वेतन सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है. देश में इसकी सराहना भी हो रही है.
यह भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder Price: 83 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या हुए रेट
दरअसल, अभी तक सिर्फ कार्पोरेट सेक्टर में ही एडवांस सैलरी का प्रावधान था. जब कर्मचारी को अलग से पैसा की जरूरत होती है तो वह अपने ऑफिस में मेल करके अग्रिम सैलरी के लिए आवेदन करते हैं. उसी तर्ज पर अब राजस्थान सरकार भी राज्य कर्मचारियों को एडवांस वेतन देने की घोषणा की है. जिससे राज्य के लाखों कर्मचारी लाभांवित होंगे. आपको बता दें कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से समझौता किया है. आने वाले दिनों में कुछ अन्य वित्तीय संस्थानों से एग्रीमेंट करने की तैयारी है.
बिना ब्याज मिलेगा पैसा
आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारी को एडवांस लेने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा. जानकारी के मुताबिक वित्तीय संस्था केवल ट्रांजेक्शन चार्ज ही वसूल करेगी. जिससे अब उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने पर मोटे ब्याज से मुक्ति मिल जाएगी. राज्य सरकार ने एडवांस लेने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. एडवांस लेने के लिए कर्मचारी को ये भी बताना होगा कि उसे एडवांस किस मद में चाहिए. यानि पैसे की किस काम के लिए जरूरत पड़ी है.. आपकी सैलरी से ही किस्तों में कुछ अमाउंट कटता रहेगा...
HIGHLIGHTS
- राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों को दी सुविधा
- राज्य में 1 जून से लागू हो गई सुविधा, देश में ये सुविधा देने वाला पहला राज्य
- वित्त विभाग ने एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इसके किया समझौता
Source : News Nation Bureau