मुंबई रेल हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला गया रुट, देखिए लिस्ट

लगातार ट्रैन हादसों के चलते अब ट्रेनों का रुट डाइवर्ट किया जा रहा है. इस हादसे से दिल्ली-मुंबई रेल लाइन (Delhi-Mumbai Rail Line) ठप हो गई है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
1001483 928749 indian railway irctc

इन ट्रेनों का बदला गया रुट( Photo Credit : dna india)

Advertisment

रतलाम में हुए हादसे से रेलवे पूरी तरह से दहशत में हैं. लगातार ट्रैन हादसों के चलते अब ट्रेनों का रुट डाइवर्ट किया जा रहा है. इस हादसे से दिल्ली-मुंबई रेल लाइन (Delhi-Mumbai Rail Line)  ठप हो गई है. इस वजह से मुंबई जाने वाली ट्रेनों का रुट डाइवर्ट किया जा रहा है. यही नहीं बल्कि उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-जयपुर, मुंबई-हिसार, मुंबई-जयपुर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. 

यह भी पढ़ें- GST की नई दरें सोमवार से लागू, जानें क्या-क्या हो जाएगा महंगा

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक पश्चिम रेलवे के रतलाम-गोधरा रेलखंड के मध्य मालगाड़ी के पटरी से उत्पन्न होने के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है:-

1. ट्रेन संख्या 22902, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित की जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 12939, पुणे-जयपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा- अहमदाबाद-पालनपुर होकर संचालित की जा रही है.

3. ट्रेन संख्या 12239, मुंबई-हिसार रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा- अहमदाबाद-पालनपुर होकर संचालित की जा रही है.

4. ट्रेन संख्या 12955, मुंबई-जयपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी (वडोदरा)- अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की जा रही है.

5. ट्रेन संख्या 12995, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग छायापुरी (वडोदरा)- अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की जा रही है.

बता दें कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत गुजरात के रतलाम-गोधरा रेलखंड (Ratlam-Godhra Railway Section) के दाहोद (Dahod) के पास रविवार-सोमवार रात बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) हुआ था. रतलाम रेल मंडल का यह  दूसरा बड़ा रेल हादसा है. 

यह भी पढ़ें- DA बढ़ोतरी पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 7,020 रुपये

Source : News Nation Bureau

mumbai news mumbai railway station Mumbai Local nalasopara railway station mumbai
Advertisment
Advertisment
Advertisment