Gold Price Update: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में वैसे ही सोना-चांदी (gold Silver)की जमकर खरीददारी होती है. आपको बता दें कि आज अक्षय तृतीया है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. अक्षर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन सोने के रेट आसमान छूने लगते हैं. लेकिन आज कोई फर्क नहीं पड़ा है. बल्कि 14 कैरेट सहित अन्य सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि आज अगर आप मेरठ से 14 कैरेट का सोना खरीदते हैं तो आपको 28777 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से सोने के जेवर मिल जाएंगे. हालाकि राजधानी दिल्ली में ये रेट कुछ और है. वहीं 24 कैरेट सोने के रेट 52,406 व 22 कैरेट सोने के दाम 47622 देखने को मिले. हालाकि जानकारी के मुताबिक ज्यादातर जेवरात 18 कैरेट व 14 कैरेट में ही लोग बनवाते हैं.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब ट्रेन से लेकर जाइए बारात, IRCTC से खोली बुकिंग की सुविधा
आपको बता दें कि बुलियन मार्केट मेरठ में आज यानि मंगलवार को 24 कैरेट सोने के 52,406 रुपये भाव पर मार्केट खुला है. साथ ही सोमवार के रेट लगभग 100 प्रति दस ग्राम महंगा था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का औसत दाम 47,682 रुपये है, वहीं 18 कैरेट सोने के लिए 38, 555 रुपये कीमत है. वहीं 14 कैरेट सोने के दाम 2000 रुपए प्रति तौला घटकर 28777 रुपए हो गए हैं. याद रहे 14 कैरेट सोने में 40 से 60 प्रतिशत का ही रेसियो होता है. यानि 14 कैरेट में महज 60 फीसदी सोना ही होता है. यह मिलावट करके जेवर बनाने के ही काम आता है.
चांदी खरीदने वालों की मौज
आपको बता दें कि चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. चांदी का भाव भी बीते शुक्रवार से सस्ता हो गया है. आज 1 किलोग्राम चांदी के लिए ग्राहकों को 62,820 रुपये देने होंगे. जबकि शुक्रवार को 1 किलोग्राम चांदी का भाव 64,774 रुपये था. एक किलोग्राम चांदी के भाव में आज 1,954 रुपये की कमी दर्ज हुई. हालाकि ये भाव मेऱठ सर्राफा बाजार के सूत्रों के आधार पर हैं. अलग-अलग शहरों में ये रेट अलग हो सकते हैं.
Source : News Nation Bureau