Advertisment

Alert: त्योहारी सीजन पर साइबर सेल ने किया अलर्ट, online फ्रॅाड के हो सकते हैं शिकार

Alert: त्योहारी सीजन शुरु हो चुका है. अगले माह दिवाली का आगमन भी होने वाला है. ऐसे में हर व्यक्ति कुछ न कुछ खरीददारी करने में व्यस्त है. डिजिटल युग में ज्यादातर लोग (online shopping) शॅापिंग करना पसंद करते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
froad

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Alert: त्योहारी सीजन शुरु हो चुका है. अगले माह दिवाली का आगमन भी होने वाला है. ऐसे में हर व्यक्ति कुछ न कुछ खरीददारी करने में व्यस्त है. डिजिटल युग में ज्यादातर लोग (online shopping) शॅापिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन आपको शॅापिंग करते समय सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि  online फ्रॅाड का गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. आपकी जरा सी गलती पर आपका अकाउंट खाली हो सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग ही नहीं, बल्कि बैंक लोन प्रोसेस, डिस्काउंट और कैशबैक ऑफ़र भी आपसे चोरी के बहाने के रूप में यूज किए जा सकते हैं. जिससे आपको भारी नुकसान होने की संभावना है. साइबर सेल ने भी त्योहारी सीजन में ऑनलाइन फ्रॅाड से बचने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें : Home Loan: आज से महंगा हुआ होम लोन, HDFC ने बढ़ाई एमसीएलआर

दरअसल, सितंबर माह से लेकर नवंबर तक त्योहारी सीजन होता है. इस मौके का फायदा डिजिटली ठग जरूर उठाते हैं. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर वे अपना उल्लू सीधा करते हैं. ऐसे में सावधानी रखकर ही अपने पैसे की सुरक्षा की जा सकती है. क्योंकि हम लोग फेसबुक या अन्य सोशल साइट पर लुभावना ऑफर देखकर तत्काल क्लिक करते हैं. यह भी नहीं देखते ही साइट वैरिफाई है या नहीं. जिसके माध्यम से हमारे अकाउंट्स संबंधी जानकारी जालसाजों के पास चली जाती है. जिससे वे आपके अकाउंट में सेंधमारी कर  सकते हैं. त्योहारी सीजन में दर्जनों फर्जी वेबसाट मार्केट में हैं. जो आपको लुभावने लालच में फंसा सकती है. आप ऐसे फर्जीवाड़े का शिकार न हो, इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं.

ऐसे करें बचाव 
1.अविश्वसनीय रूप से अच्छे ऑफर्स के साथ कॉल करने वाले अजनबियों से बात न करें
2.फोन, एसएमएस, सोशल मीडिया या यहां तक ​​कि ईमेल पर भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
3. किसी भी हालत में आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और ओटीपी किसी भी अजनबी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. 
4.किसी भी शॉपिंग कंपनी का लिंक खोजने के लिए गूगल सर्च पर न जाएं. 
5. टॉप पर आने वाला सर्च रिजल्ट नकली हो सकता है. वह असली के रूप में मुखौटा हो सकता है. 
6.आपके फोन पर कोई अनजान ओटीपी आए तो उसे किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें.

HIGHLIGHTS

  • लोग दिवाली की तैयारी में एक माह पहले ही शुरू कर देते हैं online शॅपिंग
  • साइबर सेल में अभी से आने लगी online फ्रॅाड शिकायतें 

Source : News Nation Bureau

breking news letest news khabr jra hatke You can also be a victim online fraud on Diwalitrending news
Advertisment
Advertisment