Scam Alert: भले ही विज्ञान और तकनीक ने लोगों के काम को आसान कर दिया हो, लेकिन जितनी सुविधा लोगों को मिलती है उसका साइड इफेक्ट भी होता है. ताजा मामला मोबाइल नंबर प्रेस करने की अपील करने का सामने आ रहा है. जहां आपको कॅालर एक विशेष नंबर को दबाने के लिए कहेगा. यदि आप उसकी बात मान लते हो तो आपका खाता निल भी हो सकता है. इसलिए किसी भी कॅालर की बातों न फंसे. साथ ही जरूरत पड़ने पर निकटवर्ती साइबर सेल या थाने में शिकायत करें. क्योंकि डिजिटली ठग खाते में सेंध लगाने का नया-नया तरीका इजाद करते रहते हैं...
यह भी पढ़ें : EPFO: नौकरीपेशा लोग समय से कर लें ये काम, वरना 7 लाख की सुविधा से रह जाएंगे वंचित
कस्टमर केयर सर्विस के नाम से आता है कॅाल
आपको बता दें किसी भी बैंक या कंपनी का एक कस्टमर केयर नंबर होता है. अगर आपको भी किसी कंपनी या बैंक से सर्विस के नाम पर कॅाल आता है तो कृपया उसे इग्नोर करें. क्योंकि हो सकता है वह कॅाल आपकी परेशानी का सबब बन जाए. क्योंकि आजकल फ्रॅाड का नया तरीका मार्केट में चल रहा है. जिसमें कस्टमर केयर कॅालर आपको मोबाइल का नंबर दबाने की अपील करता है. यदि आप उसकी बातों में आ जाते हैं और संबंधित बटन को दबा देते हैं तो हो सकता है आपके खाते से पैसा कट जाए. क्योंकि ऐसे कई मामले साइबर सेल के संज्ञान में आए हैं...
9 नंबर दबाने की अपील
आपको बता दें कि इस समय लोगों को कॅाल कर कॅालर बोता है कि हम कस्टमर केयर से बात कर रहे हैं. साथ ही यदि आप इस सुविधा का लाभ चाहते हैं तो 9 नंबर का बटन दबाएं. यदि आपके पास भी कोई ऐसा कॅाल आता है तो उनके कहने से कोई भी बटन न दबाएं. क्योंकि कोई भी वास्तविक कस्मर केयर से इस तरह की अपील नहीं की जाती है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों से हैकर ने 9 नंबर का बटन दबाने की ही अपील की है. जिसके बाद उनके खाते से पैसे कटने का मैसेज आया है. साइबर सेल ने यूजर्स से अलर्ट रहने की अपील की है. क्योंकि सावधानी रखकर ही आप अपने खाते को सुरक्षित रख सकते हैं ..
कॅाल आने पर क्या करें
यदि आपके पास भी किसी शिपमेंट भेजने की कॅाल आ रही है तो आप अलर्ट हो जाएं. साथ ही संबंधित नबंर की शिकायत साइबर सेल या निकटवर्ती थाने में करें. साथ ही भूलकर भी उसके द्वारा बताए गए नंबर को न दबाएं. हो सके तो ऐसी कॅाल को इग्नोर करें. क्योंकि यदि आप उसकी बातों मे फंस जाते हैं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि कॅालर आपको कई प्रकार के लुभावने ऑफर दे सकता है. इसलिए किसी भी ऑफर के चक्कर में आकर अपना नुकसान न करें.
HIGHLIGHTS
- हैकर्स ने ठगी का निकाला नया तरीका, जाल में फंस चुके हैं सैंकड़ों लोग
- साइबर सेल भी कर चुका है लोगों से अलर्ट रहने की अपील
- किसी भी अनजान कॅाल को इग्नोर करना ही रहता है ठीक
Source : News Nation Bureau