Fraud Alert: डिजिटली ठग रोजाना ठगी का नया-नया तरीका खोजते रहते हैं. हर दिन डिजिटल पेमेंट से जुड़ी धोखेधड़ी की खबरें आती रहती है.कभी आपके कार्ड की जानकारी लेकर क्लोन डेबिट कार्ड तैयार किए जाते हैं तो कभी क्यूआर कोड के माध्यम से आपके खाते से पैसे निकल जाते हैं. अब ठगो ने ठगी का एक और आधुनिक तरीका इजाद कर दिया है. आपको बता दें कि कहीं आपके पास तो +99 नंबर से कॅाल नहीं आ रहा है. और यदि हां उसे बिल्कुल भी रिसीव मत कीजीये. यदि ऐसा किया तो अपना बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा. आपको बता दें कि ये कॉल भारतीय शहरों के अलावा पाकिस्तान, मिडिलईस्ट, अफ्रीकी देशों, दक्षिण अमेरिकी देशों से सबसे ज्यादा आते हैं.
यह भी पढ़ें : अब इन लोगों की और बनी मुफ्त टैबलेट-स्मार्टफोन की लिस्ट, चैक कर लें अपना नाम
आपको बता दें कि देश में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले अधिकतर पाकिस्तानी नंबरों से आते रहे हैं.पाकिस्तान का कंट्री कोड +92 है.ऐसे में इन नंबरों से आने वाली फर्जी कॉल को को लेकर सरकार पहले ही सचेत करती रहती है. वहीं अब +99 कोड वाले नंबरों से आने वाले कॉल भी आपको परेशान कर सकती है.99 कोड वाले नंबरों के साथ संपर्क साधना आपके लिए बेहद भयानक साबित हो सकता है. क्योंकि जालसाज इसी नंबर से कॅाल कर लोगों को टॅार्गेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि हर देश का अपना खास कंट्री कोड होता है. जैसे भारत का +91 और पाकिस्तान का +92 कंट्री कोड है. लेकिन जिन कंट्री कोड को लेकर हम आपको सचेत कर रहे हैं वह है +99 से शुरू होने वाले कंट्री कोड की.
ऐसे करते हैं ठगी
अभी तक जो मामले सामने आए हैं उसके मुताबिक ऑनलाईन ठगी करने वाले लोग अक्सर व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल करते हैं, इसके अलावा इंस्टाग्राम का भी सहारा लेते हैं. फेक प्रोफाइल बनाकर पहले ये लोगों को आकर्षित करते हैं, साथ ही उनसे खास लिंक क्लिक करवाकर स्मार्टफोन की पूरी जानकारी जैसे बैंकिग डिटेल्स, एटीएम नंबर, पासवर्ड, कॉन्टेक्ट लिस्ट, फोटो गैलरी, मैसेज और लोकेशन जैसी चीजें कैप्चर कर लेते हैं.
Source : News Nation Bureau