1 जुलाई से अमरनाथ (Amarnath Yatra) की यात्रा की शुरू हो चुकी है अब तक हजारों लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इस बार अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या हर बार का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसे में सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है. दरअसल, इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मोबाइल नेटवर्क से संबंधित दिक्कतों को झेलना पड़ता है लेकिन अब उन्हें इससे राहत मिल गई है. इस बार अमरनाथ यात्रियों के लिए सरकारी टेलिकॅाम कंपनी भारत संचार निगम (BSNL) मोबाइल सिम प्रीपेड प्लान लेकर आई है. इस प्लान को गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग की मिल गई है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा पर दिया विवादित बयान
जानकारी के मुताबिक इस प्लान की कीमत मात्र 230 रुपये तय की गई है, जिसमें 333 मिनट का फ्री टॉकटाइम और 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. वहीं बता दें कि इस सिम की वैधता सिर्फ 10 दिन तक रहेगी और उसके बाद फिर ये बंद हो जाएगी.
यात्रा से पहले यात्री इस सिम को रिसेप्शन केंद्र और विभिन्न बेस कैंपों से ले सकते हैं, इसके लिए यात्रियों को अपना वैध पहचान पत्र और अपने परमानेंट एड्रेस प्रूफ देना होगा.
और पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर जाने की रखते हैं इच्छा तो ये खबर आपके लिए ही है
बता दें कि इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से कम से कम 81,630 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं, जबकि रविवार को 4,773 यात्रियों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुए. पवित्र गुफा मंदिर कश्मीर के हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है. वहीं यात्रा करते समय अब तक दो तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी हैं.