Atal Pension Yojana 2023: अगर आपको भी बुढ़ापे की चिंता सता रही है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि केन्द्र सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2023) से जुड़कर आप पैसों की चिंता से मुक्ति पा सकते हैं. स्कीम के तहत सिर्फ 7 रुपए आपको रोज बचाना है. साथ ही रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह 5000 रुपए की पेंशन के लिए आप हकदार हो जाते हैं. यही नहीं स्कीम पति और पत्नी दोनों भी ले सकते हैं. जिसके बाद आपको 10 हजार रुपए प्रतिमाह की इनकम होने लगेगी. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)को बुढ़ापे की लाठी भी कहा जाता है...
यह भी पढ़ें : Budget 2023: टैक्सपेयर्स के साथ इन सेक्टर्स को मिलेगी संजीवनी
दरअसल, अटल पेंशन योजना मोदी सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है. इसमें सब्सक्राइबर्स को रिटायरमेंट के बाद यानि 60 साल पूरे होने पर 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिये जाते हैं. सरकार ने इस स्कीम को अल्प आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए लॅान्य किया था. स्कीम से फिलहाल देश में ढाई लाख लोग जुड़ चुके हैं. साथ ही इसका लाभ उठा रहे हैं. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए अटल पेंशन योजना 2023 को लेकर सर्कुलर जारी किया है. जिसमें आप भी अपनी पात्रता चैक कर सकते हैं..
आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार ने 2015 में की थी. योजना लोगों को इतनी पसंद आई कि महज 5 साल में ही स्कीम से 2 करोड़ पात्र लोग जुड़ चुके थे. क्योंकि स्कीम सिर्फ जिंदा रहने पर ही नहीं, बल्कि मरने के बाद भी परिवार की आर्थिक मदद करती रहती है. यही नहीं यदि किसी वजह से सब्सक्राइबर्स की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी एकमुश्त रकम पाने का दावा भी पेश कर कर सकती है.
HIGHLIGHTS
- देश में इस शानदार स्कीम से जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या ढाई करोड़ के हुई पार
- पति और पत्नी दोनों लोग भी स्कीम से जुड़कर उठा सकते हैं लाभ