Atal Pension Yojana: अगर आप भी हर वक्त यही सोचते रहते हैं कि नौकरी छूटने के बाद खर्च कैसे चलेगा तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्काल ला देगी. क्योंकि सरकार अटल पेंशन योजना से जुड़कर आप जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर 5000 रुपए प्रतिमाह पाते रहेंगे. इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ा निवेश नहीं करना है. सिर्फ 7 रुपए रोज बचाकर आप स्कीम से जुड़ सकते हैं. करोड़ों लोग पहले ही सरकार अटल पेंसन योजना से जुड़कर लाभ पा रहे हैं... सरकार ने खासकर रिटायरमेंट के बाद (retirement) के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरूआत की थी.
यह भी पढे़ं : PM Kisan Yojana: अगर आपके खाते में भी नहीं पहुंचे 15वीं किस्त के 2000 रुपए, यहां मिलेगी पूरी मदद
2015 में हुई थी शुरूआत
दरअसल, सरकार ने सन 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. लेकिन आज भी काफी लोग योजना के बारे में अनजान है. इसलिए चाहकर भी स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सरकार ने कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए स्कीम लॅान्च की थी. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए अटल पेंशन योजना को लेकर सर्कुलर भी जारी किया है. जिसके तहत आपको पात्रता जांचने का अवसर भी मिल जाएगा. आपको बता दें कि स्कीम से जुड़ने के लिए आपको 7 रुपए रोज यानि 210 रुपए प्रतिमाह निवेश करना है. जिसके बाद आपकी उम्र 60 साल होते ही आप 5000 रुपए हर माह पेंशन के रूप में पा सकते हैं.
मौत के बाद भी लाभ
अटल पेंशन योजना से आपको जिंदा रहते तो लाभ मिलेगा ही, मृ्त्यु के बाद यह स्कीम आपके परिवार को आर्थिक तंगी महसूस नहीं होने देती है. सब्सक्राइबर की पत्नी किस्त जारी रख योजना से जुड़ी रह सकती है. साथ ही 60 साल बाद पेंशन का लाभ उठा सकती है. यही नहीं नॅामिनी के रूप में भी सब्सक्राइबर की मौत के बाद पत्नी एकमुश्त धनराशि के लिए भी क्लेम कर सकती है. इसके अलावा योजना की खास बात ये भी है कि पति और पत्नी दोनों ज्वाइंट रूप से भी इसमें निवेश कर सकते हैं. उन्हें दोगुना लाभ मिलेगा. यानि प्रतिमाह 10 हजार रुपए का लाभ ऐसे निवेशक पा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- सिर्फ 7 रुपए की बचत धन की चिंता से दिला देती है मुक्ति
- जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर खाते में आना शुरू हो जाता है पैसा
- सरकार ने अल्पआय वालों के लिए डिजाइन की थी स्कीम
Source : News Nation Bureau