Ayushman Card: आयुष्मान योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. अभी तक आपको आयुष्मान भारत योजना में फ्री इलाज कराने की ही जानकारी होगी. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आयुष्मान कार्ड का दूसरा लाभ कैसे ले सकते हैं. आयुष्मान कार्ड योजना में इलाज के लिए 5 लाख रुपए आते हैं. आपको बता दें कि भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत गरीब एवं असहाय परिवारों के लिए की थी, जिसमें उनका गुणवत्तापरक इलाज समयबद्ध तरीके से कराने का प्रावधान किया गया था. इस योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का सालाना इलाज कराने की सुविधा है.
आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Card ) के अंतर्गत अगर कार्ड धारक की हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत आती है तो उस स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाएगा.
Ayushman Card से पैसे कैसे निकालते हैं ?
- आयुष्मान कार्ड के पैसे का लाभ लेने के लिए अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में होना जरूरी है
- आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
- वेबसाइट के होम पेज में आपको I Am Eligible का ऑप्शन मिलेगा.
- I Am Eligible विकल्प को क्लिक करने पर आपको नया पेज मिलेगा
- उसके बाद नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Generate OTP के बटन को सिलेक्ट करना है।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा
- OTP को सबमिट करने पर अगला पेज खुलेगा
- नए पेज में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे
- लिस्ट देखने के लिए आपको एक विकल्प को सिलेक्ट करना है।
- जरूरी जानकारी भरने पर आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगी
- इस लिस्ट आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड योजना ( Ayushman Card ) में आए 5 लाख रुपए का इस्तेमाल अपने इलाज में कर सकते हैं. इस योजना में आपको इलाज के लिए आर्थिक मदद दी जाती है.
Source : News Nation Bureau