Bakrid Holiday: बैंक से लेकर शेयर मार्केट तक आज सब पर लगा ताला, जानें और क्या-क्या रहेगा बंद

Bakrid Holiday: इस बार सोमवार को यानि आज बकरा ईद मनाई जा रही है. जिसके चलते देशभर में बैंकों व शेयर मार्केट की छुट्टी की गई है. यानि आज बैंकों के साथ शेयर मार्केट भी नहीं खुलेगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
Feature Image 5

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Bakrid Holiday:  इस बार सोमवार को यानि आज बकरा ईद मनाई जा रही है. जिसके चलते देशभर में बैंकों व शेयर मार्केट की छुट्टी की गई है. यानि आज बैंकों के साथ शेयर मार्केट भी नहीं खुलेगा. इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टी की गई है. हालांकि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों का कोई अवकाश नहीं है. किसी-किसी कंपनी में ही  छुट्टी निर्धारित की गई है. हालांकि बैंक बंद होने से ज्यादा असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग 24 घंटे खुली रहेगी. ग्राहक कभी भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. हालांकि 18 जून यानि मंगववार को भी कुछ राज्यों में बैंक बंद होने की खबर आ रही है... 

यह भी पढ़ें : IRCTC ने किया किफायती टूर पैकेज लॅान्च, बहुत ही सस्ते में मिल रहा अरुणाचल प्रदेश घूमने का मौका

आज इन राज्यों के बैंक रहेंगे बंद 
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ईद उल अजाह की छुट्टी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. जिसमें बताया गया था कि सोमवार 17 जून 2024 को  देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इनमें  अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम राज्य शामिल हैं. साथ ही शेयर मार्केट की बात करें तो वह तो पूरे देश में एक साथ ही खुलता व बंद होता है.. 

जून में आगे इन तारीखों को बंद  रहने वाले हैं बैंक
आपको बता दें किं जम्मू कश्मीर में दो दिनों तक ईद का त्योहार मनाया जाता है. इसलिए 18 जून 2024 को भी  जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. 22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों बंद रहेंगे. 23 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे. 30 जून 2024- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंक बंद होने का असर आजकल ज्यादा नहीं पड़ता है. क्योंकि बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही संपन्न हो जाता है..

HIGHLIGHTS

  • कुछ राज्यों में कल भी रहेगी बैंकों की छुट्टी, आरबीआई ने नोटिफिकेशन किया जारी
  • ईद उल अजहा की वजह से की गई छुट्टी, सभी सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से किसी भी समय हो सकती है ट्रांजेक्शन

Source : News Nation Bureau

Multi Commodity Exchange market closed indian benchmark equity eid-al-adha bakri eid adani ports share price Bakrid Holiday: BANK Bakrid Holiday
Advertisment
Advertisment
Advertisment