अगर आपको भी हाल-फिलहाल में बैंक संबंधी काम (banking work) है तो जल्दी निपटा लें, क्योंकि फरवरी माह में 12 से भी ज्यादा दिनों तक बैंकों की छुट्टी (banks holiday)रहने वाली है. जिसके चलते आपका जरूरी काम फंस सकता है. इसलिए बिना देर करे बैंकिंग क्षेत्र (banking sector)के सभी काम इन तीन-चार दिनों में पूरा कर लें. आपको बता दें कि फरवरी में त्योहार -चुनाव व अन्य कई कारणों के चलते आधा माह ही बैंकिंग काम हो पाएगा. हालाकि ये छुट्टियां क्षेत्र के हिसाब से हैं. इसलिए कुछ क्षेत्रों में इनका ज्यादा असर नहीं होगा. बैंक छुट्टियों की हम क्षेत्रवार सूची साझा कर रहे हैं. कृपया अपने क्षेत्र का बैंक कब बंद रहेगा. इसका पता आपको यहां चलने वाला है.
आपको बता दें कि फरवरी माह में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे पर्व हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि फरवरी माह में देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहेंगे क्योंकि माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.
ये रहेंगी बैंक छुट्टियां
2 फरवरी- सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी – सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
6 फरवरी – रविवार
12 फरवरी – माह का दूसरा शनिवार
13 फरवरी – रविवार
15 फरवरी – मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
16 फरवरी – गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी – डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी – रविवार
26 फरवरी – माह का चौथा शनिवार
27 फरवरी – रविवार
HIGHLIGHTS
- त्योहारों के साथ कई छुट्टियों के चलते 10 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे बैंक
- जरूरी काम नहीं हो पाएंगे पूरे, इसलिए बिना देर करें निपटाएं काम
- अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब दर्जनों दिन तक बैकिंग क्षेत्र में रहेगा अवकाश
Source : News Nation Bureau