Bank close : अगस्त माह में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने किया ऐलान

Bank closed: अगस्त के महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Bank Holiday1

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Bank closed: अगस्त के महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है. आपको बता दें कि अगस्त में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami)और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यही नहीं इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहेंगे. इन साप्ताहिक अवकाश को मिला कर देखें तो अगस्त में पूरे 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : 1 August से आपकी जिंदगी में होंगे ये अहम बदलाव, जानें क्या पड़ेगा आपकी जेब पर असर

ज्यादातर छुट्टियों का पूरे देश में होगा असर 
अगस्त माह में एक बात बहुत कॅामन है. क्योंकि अगस्त में पड़ने वाले त्यौहार पूरे देश में मनाए जाते हैं. अक्सर क्या होता है बैंकों की छुट्टी का असर पूरे देश में पड़ेगा. इसलिए जिन्होने अपना बैंक संबंधी काम अगस्त माह में करना है छुट्टी की लिस्ट देखकर ही घरों से बाहर निकलें. अन्यथा पछताना पड़ेगा. हालाकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन मोड़ पर बैंक कराता है. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जो बिना बैंक जाए होना मुश्किल है.

ये रही क्षेत्रवार बैंकों की छुट्टी की लिस्ट 
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी  (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम  (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार  (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)

HIGHLIGHTS

  • अगस्त माह में पड़ रहे हैं आधा दर्जन त्यौहार
  • ज्यादातर त्यौहार पूरे देश में मनाए जाते हैं

Source : News Nation Bureau

Bank Holiday RBI Bank Holiday List Bank Holiday In August Festival Holiday In August August Bank Holiday Bank closed in August 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment