Advertisment

इन बैंक ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, 1 मई 2024 से लागू होगा नया नियम

ICICI Bank Fees: इस बैंक के ग्राहकों के लिए दुखद खबर है. क्योंकि बैंक ने अपने सर्विस चार्ज रिवाइज कर दिये हैं. अब आपको पहले से ज्यादा फीस देकर सुविधाओं का लाभ लेना होगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bank service revised

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

ICICI Bank Fees: अगर आप भी देश के दूसरे बड़े प्राइवेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको ये खबर परेशान कर सकती है. क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक ने कई सेवाओं के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है.  1 मई 2024 से ग्राहकों को बढ़ी हुई दरें बैंक को पे करनी होंगी. बैंक ने अपने आईएमपीएस (IMPS),चेक बुक, डेबिट कार्ड सालाना चार्ज, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट, एड्रेस वेरिफिकेशन सहित कई अन्य सविर्स चार्ज में बदलाव किया है. जिससे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा पैसे पे करने होंगे.  बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अन्य बैंक भी इस तरह की घोषणा कर सकते हैं.. 

यह भी पढे़ं : IRCTC: सिर्फ 13710 रुपए में मिल रहा कांसी, अयोध्या, वाराणसी घूमने का मौका, मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

इन सेवाओं के चार्ज हुए रिवाइज

आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी शेयर की है कि अब डेबिट कार्ड की एनुअल फीस पहले से ज्यादा लगेगी.  यानि शहरी क्षेत्र में एनुअल फीस के रूप में 200 रुपये और ग्रामीण इलाके में 99 रुपये सालाना फीस निर्धारित की गई है.  इसके अलावा ग्राहकों 25 चेक वाली बुक लेने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. जबकि इससे ज्यादा चेक वाली बुक पर प्रति चेक 4 रुपए पे करने होंगे. . DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे. वहीं आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा.

यहां भी देना होगा ज्यादा पैसा
आपको बता दें कि 1 से 25 हजार ट्रांसफर करने पर 5 रुपए, जबकि 25 हजार रुपए से 5 लाख तक प्रति ट्रांजेक्शन 15 रुपए चार्ज देना होगा. अभी तक ये फ्री था. हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करने के लिए 100 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा. इसके अलावा एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट पर अब ग्राहकों जीरो सर्विस चार्ज देना होगा. स्टॉप पेमेंट चार्ज पर आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा.  सभी बढ़ी हुई दरें 1 मई 2024 को लागू कर दी जाएंगी. हालांकि अभी सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक ने ही अपने सर्विस चार्ज में बदलाव किया है.

HIGHLIGHTS

  • इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस, बैंक ने की घोषणा
  • प्राइवेट सेक्टर के दूसरे बड़े बैंक ने इन सर्विस को किया रिवाइज
  • अन्य बैंक भी जल्द ही कर सकते हैं नियमों में बदलाव

Source : News Nation Bureau

icici bank saving account ICICI Bank Fees ICICI Bank Revises Charges Debit Card Fees Annual Fees आईसीआईसीआई बैंक लेटेस्ट आईसीआईसीआई बैंक न्यूज
Advertisment
Advertisment