Advertisment

Bank Fraud: अब फोन कॉल से भी बैंक अकाउंट हो रहे खाली, ये है ठगी का नया तरीका

Bank Fraud: OTP पूछकर बैंक अकाउंट खाली (bank account empty)करने का तरीका अब पुराना हो चला है. साइबर ठगों (cyber thugs)ने ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
bank froud

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Bank Fraud: OTP पूछकर बैंक अकाउंट खाली (bank account empty)करने का तरीका अब पुराना हो चला है. साइबर ठगों (cyber thugs)ने ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है. अब बस एक फोन कॅाल (phone call) करके भी ठग वर्षों की गाढ़ी कमाई पर पल भर में डाका डाल रहे हैं. साइबर सेल (cyber cell)में मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में कॅाल के माध्यम से खातों की डिटेल जानकर बैंक अकाउंट खाली (Bank account empty after knowing the details of accounts) करने के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों गृह मंत्रालय  (home Ministry)भी बैंक फ्रॅाड (Bank Fraud)को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में लोग लोगों का ज्यादातर समय स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ही बीत रहा है. ऐसे में साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं.

यह भी  पढ़ें: सावधान! ये अंडे बना रहे लोगों को नपुंसक, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

क्या है तरीका ?
दरअसल, आज-कल बैंक के नाम पर अनजान नंबर से बहुत कॅाल आती हैं. कोई आपको क्रेडिट कार्ड का ऑफर देता है तो कोई लोन लेने का. बस इन्ही कॅाल्स में कई कॅाल जालसाजों की होती हैं. कॅालर इस तरह से बातों में आपको फंसाएगा कि आपको भी समझना मुश्किल हो जाएगा कि आपको करन क्या है. कॅाल के माध्यम से अपराधी व्यक्ति से निजी और गोपनीय जानकारी हासिल कर लेता है. इन डिटेल्स में यूजर आईडी, लॉग इन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड, ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), URN (यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर), कार्ड पिन, ग्रिड कार्ड वैल्यू, सीवीवी या दूसरी निजी जानकारी जैसे जन्म की तारीख, माता का नाम शामिल हैं.  बस कुछ ही देर बाद जब फोन कॅाल कटती है तो संबंधित व्यक्ति पर खाते से पैसे साफ होने का मैसेज आता है. इसके बाद कॅालर का नंबर लगना बंद हो जाता है.

ऐसे करें बचाव 
आपको बता दें कि किसी टेलिफोन सिस्टम पर अपनी पर्सनल या अकाउंट डिटेल्स को शेयर नहीं करें, साथ ही किसी भी फोन कॅाल पर अपनी कुछ भी जानकारी न दें. क्योंकि जालसाज आपकी डेट ऑफ बर्थ पूछकर भी आपकी जानकारी हांसिल कर सकते हैं. इसलिए किसी अनजान कॅाल पर अपनी जन्म की तारीख न बताएं .ईमेल और एसएमएस पर भी डिटेल्स को शेयर नहीं करें, खासतौर पर अगर वह आपके क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट से संबंधित किसी सिक्योरिटी मामले को लेकर हो.

HIGHLIGHTS

  • साइबर सेल में मिल रही रोजाना दर्जनों शिकायतें 
  • आधुनिक ठग अब फोन कॅाल करके भी कर रहे बैंक अकाउंट हैक
  •  गृह मंत्रालय साइबर ठगी को लेकर हाल ही में किया था अलर्ट

Source : News Nation Bureau

home ministry alert cyber fraud cyber security cyber thugs active cyber cell Bank Fraud bank account empty Bank account empty after knowing the details of accounts
Advertisment
Advertisment
Advertisment