Bank Fraud:अब साइबर ठगों के निशाने पर आया Whatsapp, भूलकर भी न करें ये गलती

Bank Fraud: डिजिटली (digital)जीवन जितना सुविधाजनक है, उतना ही नुकसान दायक भी है. अब डिजिटली ठगों (digital thug)ने व्हाट्सप प्लेटफॅार्म (whatsapp platform)को निशाना बनाया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Cyber fraud

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Bank Fraud: डिजिटली (digital)जीवन जितना सुविधाजनक है, उतना ही नुकसान दायक भी है.  अब डिजिटली ठगों (digital thug)ने व्हाट्सप प्लेटफॅार्म (whatsapp platform)को निशाना बनाया है. व्हाट्सप पर ऑडियो मैसेज भेज लोगों को चूना लगाया जा रहा है. साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक हजारों लोग इन जालसाजों के चक्कर में आकर अपनी जमा-पूंजी गंवा चुके हैं. इसलिए भूलकर भी 25 लाख वाले ऑडियो मैसेज (Audio Message)के लिंक को क्लिक न करें. अन्यथा आपकी वर्षों की मेहनत कब खाली हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज को इग्नोर करें, व इसकी शिकायत साइबर सेल अधिकारियों को करें. 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: इन किसानों को एक साथ मिलेंगे 6000 रुपए, सरकार ने की तैयारी

लॅाटरी का लालच 
दरअसल, नए साल आने में अभी 24 दिन बचे हैं, लेकिन साइबर ठगों ने इसे लुभावने ऑफर के रूप में यूज करना शुरू कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक ठग लोगों को KBC की तरफ से 25 लाख रुपये की लॉटरी  जीतने लुभावना ऑफर दे रहे हैं. ये मैसेज व्हाट्सप पर भेजा जा रहा है. इसके  बाद आपसे अकाउंट नंबर की जानकारी मांगी जा रही है. यदि आपने भूल से भी ये ऑडियो मैसेज को क्लिक कर दिया तो काफी जानकारी आपकी ठगों के पास पहुंच जाती है. इसलिए किसी भी मैसेज को क्लिक नहीं करना है.

ये ऑडियो रिकॅार्डिंग 
जो ऑडियो लोगों के व्हाट्सप पर भेजी जा रही है, उसमें किसी महिला की आवाज सुनाई देती है. साथ ही महिला अपने आपको केबीसी का अधिकारी बताती है. इसके बाद वह अपना नाम शालिनी शर्मा बताकर उन्हें लॅाटरी जीतने का लुभावना ऑफर देती है. साथ ही कहती है 25 लाख रुपए लेने के लिए उसे बैंक मैनेजर से बात करनी होगी. इसी बीच वह बैंक मैनेजर का नाम व नंबर भी बताती है. साथ ही कहती है कि 5 हजार लोगों का नंबर इस प्रतियोगिता में रखा गया था. जिसमें आपका चुनाव हुआ है. पैसे लेने का पूरा प्रोसेस बैंक मैनेजर बताता है. बस यदि आपने महिला द्वारा बताए नंबर पर कॅाल कर लिया तो समझों आप फंस गए.

वॉट्सऐप कॉल की अपील
ऑ़डियो मैसेज में खास बात ये होती है कि महिला आपको बैंक मैनेजर से व्हाट्सप कॅाल करने के लिए कहती है. साथ ही ये भी बताती हैं कि यदि आप साधारण कॅाल करेंगे तो मैनेजर से संपर्क होना मुश्किल है. बस जैसे ही आप व्हाट्सप कॅाल करते हैं तो वे आपको अपना शिकार समझ लेते हैं. इसके बाद आपको ऐसे लालच में फंसाया जाएगा कि आपका अकाउंट खाली होना लाजमी है. इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज को इग्नोर करना है.  साथ ही उस नबंर को भई ब्लॅाक लिस्ट में डाल देना है. इसके अलावा आप साइबर सेल या निकटवर्ती थाने में इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • हजारों लोग गवां चुके हैं अपनी जिंदगी की जमा-पूंजी
  • आपके पास  भी आए 25 हजार की लॅाटरी का ऑडियो तो भूलकर भी न करें क्लिक
Cyber ​​Crime WhatsApp cyber fraud cyber thug whatsapp call Whatsapp Message fraud Audio Message
Advertisment
Advertisment
Advertisment