Bank Holiday in July 2023: अगर आपने जुलाई माह में बैंक संबंधी कोई काम प्लान किया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि जुलाई में कुल 15 दिन ही बैंक खुलेंगे. आरबीआई ने जुलाई के लिए होलीडे सूची जारी कर दी है. दूसरे और चौथे रविवार को लगाकर पूरे 15 दिनों तक बैंक पर ताला लटका मिलेगा. हालांकि डिजिटली युग में बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे काम हैं जो बिना बैंक जाए नहीं होते. जैसे चैक बुक, या लोन संबंधी कोई काम. इसलिए होलीडे लिस्ट चैक करने के बाद ही काम प्लान करें..
यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ यात्रा के लिए रेलवे ने किया खास इंतजाम, बिना टेंशन के अपनाएं ये तरीका
15 दिन रहेगी छुट्टी
आपको बता दें कि बैंक अवकाश हमेशा क्षेत्र के हिसाब से होता है. जुलाई की बात करें तो दूसरा और चौथा शनिवार लगाकर कुल 15 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं.. रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, छुट्टियों की शुरुआत 5 जुलाई से गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन से शुरू होगी. साथ ही 29 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी से खत्म हो जाएगी. आपको बता दें कि छुट्टियां कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश के बैंक बंद रहने वाले हैं. वैसे एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग 24 घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे..
बैंक होलिडे लिस्ट
2 जुलाई 2023: रविवार
5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर)
6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार
9 जुलाई 2023: रविवार
11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)
13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)
16 जुलाई 2023: रविवार
17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय)
21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी (गंगटोक)
22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार
23 जुलाई 2023: रविवार
29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में)
30 जुलाई 2023: रविवार
31 जुलाई 2023: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)
HIGHLIGHTS
- आरबीआई ने जारी की जुलाई माह की होलीडे लिस्ट जारी
- शनिवार और रविवार को लगाकर कुल 15 दिनों तक रहने वाली बैंक छुट्टी
- 2000 रुपए के नोट बदलने वालों को होगी परेशानी
Source : News Nation Bureau