Bank Holiday in March 2023: मार्च आने में महज 5 दिन शेष हैं. ऐसे में आपको ये जान लेना जरूरी है कि मार्च का माह त्योहारी होता है. इसमें बैंकों की छुट्टियां अन्य माह की तुलना में ज्यादा होती है. आपको बता दें कि इस बार भी मार्च 2023 में कुल 19 दिन ही बैंक खुलेंगे. यानि पूरे 12 दिन मार्च में बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए बैंक संबंधी जरूरी काम तुरंत निपटा लें. अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि अब रूपए-पैसे के लेन-देन संबंधी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाना होता है..
यह भी पढ़ें : Flight: अब इस एयरलाइन ने दिया सस्ता ऑफर, सिर्फ 1199 रुपए में करें हवाई सफर का सपना पूरा
होली के अलावा भी त्योहार
दरअसल, सनातन धर्म का बड़ा पर्व होली तो मार्च में मनाई ही जाती थी. इसके अलावा कई अन्य छोटे त्योहार भी हैं जो मार्च माह में ही मनाए जाते हैं. आपको बता दें कि मार्च के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कुल 12 दिन बैंक संबंधी छुट्टियां रहने वाली है. हालांकि बैंकों की छुट्टियां क्षेत्रवार लागू की जाती है. जरूरी नहीं कि आपका क्षेत्र सभी छुट्टियों में काउंट हो. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जरूरी काम प्लान करें अन्यथा फंस सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi:किसानों को मिला होली गिफ्ट, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 2,000 रुपए
देखें बैंक छुट्टियों की लिस्ट
03 मार्च-चापचर कूट
05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
07 मार्च-होलिका दहन
08 मार्च- रंगों वाली होली
09 मार्च-होली (पटना)
11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च-गुड़ी पाड़वा
25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
30 मार्च-राम नवमी
HIGHLIGHTS
- होली के साथ कई अन्य त्योहारों की वजह रहेगी बैंकों की छुट्टियां
- बैंक संबंधी काम हो सकता है प्रभावित, आरबीआई ने की छुट्टियों की लिस्ट जारी
- वीकली ऑफ मिलाकर कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं मार्च में बैंक
Source : News Nation Bureau